Sunday 11 March 2012

सुरेन्द्र मिश्रा और रमाकांत प्रसाद मचायेंगे गदर

भोजपुरी फिल्मों के जाने माने लेखक सुरेन्द्र मिश्रा अब ‘गदर’ मचायेंगे। जी हां! सुरेन्द्र मिश्रा अब निर्माता-निर्देशक रमाकांत प्रसाद की अगली मल्टी स्टारर फिल्म ‘गदर’ ना सिर्फ कहानी लिख रहे हैं बल्कि पटकथा और संवाद भी इस फिल्म का सुरेन्द्र मिश्रा ही लिख रहे हैं। वैसे आपको बता दें कि सुरेन्द्र मिश्रा ने इसके पहले भी रमाकांत प्रसाद की फिल्में ‘लड़ाईला अंखिया ओ लवंडे राजा’ तथा ‘खून पसीना’ लिखा था जिसने खूब हंगामा मचाया। सुरेन्द्र मिश्रा ही रमाकांत प्रसाद की फिल्म ‘जानवर’ लिख रहे हैं। ‘गदर’ फिल्म को लेकर सुरेन्द्र मिश्रा काफी उत्साह में हैं। वे कहते हैं कमाल की फिल्म होगी ‘गदर’। इस फिल्म मे भोजपुरी सुपर स्टार दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ मुख्य भूमिका में होंगे। वैसे आपको बता दें कि सुरेन्द्र मिश्रा रचनात्मक स्वभाव के हैं और आज 8 से ज़्यादा हिन्दी फिल्मों में गीत लेखन, 25 से ज़्यादा एलबम लेखन तथा 30 से ज़्यादा भोजपुरी फिल्मों में कथा-पटकथा और संवाद लेखक के तौर पर मजबूत पहचान है उनकी। फिल्मों में के.सी. बोकाडिया की फिल्म ‘प्यार जिन्दगी है’ के अलावा ‘हमदम’, ‘मनोरमा 60 फिट अण्डर’ जैसी सुपर डुपर हिट फिल्मों के गीत लिखने वाले सुरेन्द्र मिश्रा को भोजपुरी की ओर मोड़ा निर्माता आलोक कुमार ने। आलोक कुमार ने कथा-पटकथा और संवाद लेखन का काम अपनी फिल्म ‘ओढ़निया कमाल करे’ के लिए सुरेन्द्र मिश्रा को सौंपा। कलम का जादू चला और यह फिल्म सुपर डुपर हिट साबित हुई। सुरेन्द्र मिश्रा ने अब तक ‘देवा’, ‘पांडव’, ‘कहां जईबा राजा नजरिया लड़ाई के’, ‘खिलाड़ी नम्बर वन’, ‘मर्द नम्बर वन’, ‘बिदाई’’, ‘धरमवीर’, ‘परिवार’, ‘बृजवा’, ‘खटाईलाल मिठाईलाल’, ‘चंदू की चमेली’, ‘हो गईली दिवाना तोहरे प्यार में’, ‘रंगीला बाबू’, ‘दुल्हा अलबेला’, ‘किशन अर्जुन’, ‘कर्तव्य’, ‘कुरुक्षेत्र’, ‘छोटका भईया जिन्दाबाद’, ‘मार देब गोली केहू ना बोली’, ‘जरा देब दुनिया तोहरे प्यार में’, ‘धर्मात्मा’, ‘मृत्युंजय’, ‘जाड़े में बलमा प्यारा लगे’, ‘तू ही मोर बालमा’, ‘जंग’, ‘जुदाई’, ‘लड़ाईला अंखिया ओ लवंडे राजा’, ‘एलान बा’ तथा हालिया प्रदर्शित सुपर डुपर हिट फिल्म ‘खून पसीना’ की कथा पटकथा तथा संवाद लिखा। सुरेन्द्र मिश्रा की आने वाली फिल्में हैं ‘जानवर’, ‘एक बिहारी सौ पर भारी’, ‘रखवाला’, ‘घात प्रतिघात’, ‘दिल त पागल होला’, ‘चुन्नू बाबू सिंगापुरी’, ‘यादव पान भंडार’, ‘राम बनवले जोड़ी’, ‘ज्वालामंडी’ तथा ‘गदर’।

No comments:

Post a Comment