Wednesday 25 April 2012

धरती गगन के प्रीत के खिलाफ "धर्मेन्द्र सिंह"

हर प्रकार कि भूमिकाओं को सहज ढंग से निभाकर किसी भी किरदार में जान डाल देने वाले सशक्त अभिनेता "धर्मेन्द्र सिंह" का कोई जवाब नहीं. जी हाँ, अभिनेता "धर्मेन्द्र सिंह" ने निर्माता- "रंजू शर्मा" तथा "रमा शंकर' के निर्देशन में निर्माणाधीन फ़िल्म "धरती गगन के प्रीत" की शूटिंग पूरी कर लिया है. पूरी तरह से एक्शन पैक, रोमांटिक, संगीतमय और पारिवारिक फ़िल्म में "धर्मेन्द्र सिंह' ने खलनायक के रूप में बहुत ही दमदार भूमिका निभाया है.जिसे शूटिंग के समय सेट पर हर कोई शख्स तारीफ किये बिना नही रहा सका.
इसके अलावा उनकी जल्द ही प्रदशित होने जा रही फ़िल्म " बुलंदी" में भी अनोखा अभिनय करके साबित कर दिया है कि कलाकार के लिए कोई भी भूमिका कठिन नही होती है.उनकी अन्य आने वाली फ़िल्म-"पोलोनिया वत्स एंटरटेनमेंट" के बैनर तले निर्मित व "मनोज श्रीपति झा" द्वारा निर्देशित फ़िल्म- "चुन्नू बाबु सिंगापुरी" तथा "मनोज श्रीपति झा" के ही निर्देशन में "बाबा का दलान" के बैनर तले बनने जा रही फ़िल्म-" कोठा" है.

Sunday 22 April 2012

kishna kailas kammal

शुक्रवार (२० अप्रैल) को बिहार में बम्पर हिट होने के बाद मुंबई में दर्शको ने भीड़ के साथ फिल्म- "किशना कईलस कमाल" देखा... इससे यह सिद्ध होता है कि "अगर अच्छी, साफ-सुथरी फिल्म बनाया जाय तो दर्शक पूरे परिवार के साथ फिल्म जरूर देखेंगे". इस बात का ताज़ा उदाहरण यह फिल्म है."किशना कईलस कमाल"
यह फिल्म देखने के लिए मुंबई के सभी सिनेमाघरों में दर्शकों की अपार भीड़ जुटी रही. कई सिनेमाघरों में तो इस फ़िल्म के स्टार नायक- "विनय आनंद" और नायिका- "गुंजन पन्त" भी दर्शकों के साथ फ़िल्म देखा. और इनकी एक झलक पाने हेतु बेकरार होते रहे. कुल मिलाकर कहने की बात है कि "बहुत दिनों के बाद दर्शकों को सम्पूर्ण पारिवारिक, साफ- सुथरी एवं फुल इंटरटेनमेंट फ़िल्म देखने का मौका मिला.
इस फिल्म के निर्माता हैं- "लक्षमण आर० पाण्डेय " निर्देशक- "चुनमुन पंडित" हैं. नायक- "विनय आनंद" और नायिका- "गुंजन पन्त" हैं.
अन्य मुख्य भूमिकाओं में हैं- प्रिया शर्मा, रीमा सिंह तथा राकेश पाण्डेय.

सिलवासा में रिंकू घोष

भोजपुरी फिल्मों की ड्रीम गर्ल रिंकू घोष के बारे में कहा जाता है कि रिंकू घोष का व्यवहार ऐसा है कि आप एक बार रिंकू घोष से मिल लीजिए उनके साथ चाय पी लीजिए... जि़न्दगी भर आप उनके मुरीद हो जाएंगे। शूटिंग के दौरान सबसे पहले सेट पर पहुंचनेवाली इस नंबर वन अदाकारा रिंकू घोष ने पिछले दिनों भोजपुरी सुपर स्टार दिनेश लाल यादव के साथ असलम शेख निर्देशित फिल्म ‘रखवाला’ की शूटिंग की। इसके बाद रिंकू घोष जौनपुर से सीधे सिलवासा गयीं जहां वे इन दिनों भोजपुरी सुपर स्टार रवि किशन के साथ फिल्म ‘साली बड़ी सतावेली’ की शूटिंग कर रही हैं। भोजपुरी मेगा स्टार मनोज तिवारी के साथ उनकी फिल्म ‘अंधा कानून’ जल्द ही प्रदर्शित होने वाली है। भोजपुरी फिल्मों में ज़्यादातर तारिकाएं कैरियर बनाने के दौरान ही अंग प्रदर्शन, ग्लैमरस और बोल्ड किरदारों के ज़रिये सुर्खियां बटोरती हैं। कुछ फिल्मों तक तो वह इस छवि को कैश करती हैं, लेकिन आखिर में वही टिकता है, जिसमें सेक्सी लुक, ग्लैमर के साथ-साथ अभिनय प्रतिभा भी होती है। रिंकू घोष को भी ऐसी ही अभिनेत्रियों की फेहरिस्त में शुमार किया जाता है। उन्होंने एक्सपोजर से ज़्यादा अपने गंभीर किरदारों से दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाई है। इस बार रिंकू कई मायनों में सफल और जोरदार रही। एक ओर जहां उन्हें फिल्म ‘बिदाई’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड मिला, तो वहीं दूसरी ओर उन्होंने दिनेश लाल यादव के साथ ‘सात सहेलियां’, रवि किशन के साथ ‘बलिदान’ और पवन सिंह के साथ ‘गठबंधन प्यार के’ तथा मनोज तिवारी के साथ फिल्म ‘अंधा कानून’ के ज़रिये लाईम लाईट में हैं। अब तो वह भोजपुरी फिल्मों में पूरी तरह रम गई हैं। भोजपुरी फिल्मों की ड्रीम गर्ल रिंकू घोष ने नये साल पर अपनी फिल्म ‘केहू हमसे जीत ना पाई’ के जरिये मुंबई में शानदार आगाज किया है। इस फिल्म में रिंकू घोष का जलवा लोगों पर इस कदर छा गया है कि इस फिल्म में रिंकू घोष को देखने लोग की भारी भीड़ सिनेमाघरों में उमड़ी। यह फिल्म हर जगह सुपर डुपर हिट है। रिंकू घोष के ग्लैमरस लुक पर फिल्म देखने वाला हर दर्शक फिदा हो गया है।

Tuesday 17 April 2012

बेहतरीन पर्दशन के साथ रिलीज़ हुई राजा जी

नये स्टार के रूप में उभरते एक्टर मनोज पाण्डेय की फिल्म राजा जी एक साथ पुरी बिहार व मुंबई में शुकवार को रिलीज़ की गयी ! जहा बिहार में साठ थीएटरो में एक साठ वितरक संजय पंजियार ने रिलीज़ की वही मुंबई एवं गुजरत में वितरक राजेश पपू ने ३५ थीएटरो में रिलीज़ किया ! फिल्म को देखने के लिए युवावो का झुण्ड काफी उमर परा जिसके चलते कई जगह परशान को लाठी चच्र्ग करना परा ! टिकेट ब्लैकरो की इस फिल्म से लाटरी लग गयी ! फिल्म को बेहतरीन ओपनिंग मिलने से निर्माता निर्दशक काफी उत्साहिते नज़र आ रही है मनोज पाण्डेय फिल्म के रिलीज़ के पहले से ही फिल्म का प्रोमोशन जगह जगह जाकर कर रहे थे
मनोज पाण्डेय खाते है के मेरी फिल्म पुरी तरह साफ सुथरी व पारिवारिक फिल्म है ऐसे किसी भी फिल्म से दूर रहूगा जिसमे अस्स्लिता एबम चालू कहानी की छबी होगी , ऐसी फिल्म आछी छबी बनाने नहीं देती है ! या आछी छबी को विगार कर रख देती है ! उनका मानना है की सिनेमा मनोरजन का बड़ा माध्यम है जिसे दर्शको का सीधा रिश्ता होता है ! इसलिए ऐसा काम कियू करे! जो लोगो को नाम में सिकोरने के लिए मजबूर करी ! इस मामले में मनोज पाण्डेय खुद को बहुत भाग़साली मानते है की अब तक उनके हिससे जो फिल्मे आई है वो संतोष तो दे रही है, भाबीस का रास्ता भी बना रही है.
फिल्म के निर्माता रेनू के सेठ लेखक - निर्दशक रवि एच कषप गीत संजय पाठक , पपू ओझा, संगीत ओम प्रकाश पाठक छायांक अशोक चक्रबर्ती मुख्याकलाकर मनोज पाण्डेय , सुप्रेरना सिंह , धर्मेन्द्र सिंह , राम सुजान सिंह , शारदा मिश्रा , एबं राहुल श्रीवास्तव आदि है !

४ मई से बिहार में चलेगा डकैत का राज

४ मई से बिहार में डकैत का राज चलेगा ! जी हां मिथिला टाकीज के बन्नेर तले बनी निर्माता मनोज चौधरी की फिल्म डकैत ४ मई से बिहार के सिनेमा घरो में पर्दार्सित की जा रही है ! इस फिल्म में भोजपुरी सुपर स्टार पवन सिंह "डकैत" की केंदीये भूमिका में नज़र आयेगा! फिल्म में पवन सिंह के साथ मोनालिसा, चांदनी चोपरा व प्रतिभा पाण्डेय आखे चार करते नज़र आयेगी ! फिल्म के लेखक निर्दशक रवि भूषण है! फिल्म में मनोज टाईगर , ब्रजेश त्रिपाठी, मनीष चतुर्वादी, आनंद मोहन, आफरीन खान, विजय , संजय वर्मा व अनिल यादव की पमुख भूमिकाये है! इस बहुपतिछेत फिल्म का फर्स्ट लुक जिस किसी ने भी देखा है ! उसका माना है की मिथिला टाकीज की डकैत का राज दर्शको पर चलेगा !

धूम धाम से हुआ विध्वंस का मुहूर्त

इवेंटरा एंटरटेनमेंट प्रा.लि.और वेद ऑडियो वीडियो फिल्म्स की मिली-जुली पेशकश फिल्म \" विध्वंस \"का मुहूर्त शानदार तरीके से मुंबई में किया गया ..निठारी हत्याए कांड पर आधारित इस फिल्म के निर्माता हैं श्रवण कुमार आर्य और राजेंद्र कुमार गुप्ता जबकि निर्देशन की जिम्मेदारी संभाली है अशोक गोस्वामी ने .... मनोज पाण्डेय ,राखी त्रिपाठी ,कुनाल सिंह ,साधना सिंह,ए.कृष्ण ,पिंटू प्रीतम स्टारर इस फिल्म से बिंदु दारा सिंह भी पहली बार भोजपुरी दर्शकों से रु ब रु होंगे..विध्वंस अंधविश्वास की अंधी गलियों में भटकते इंसान के हैवान बनने की दिलचस्प कहानी है ..ऐसा हैवान जिसकी दास्ताँ हकीकत से बिल्कुल जुदा है ..चोली ,लंहगा और खटिया की भूल-भुलैया में भटकते भोजपुरी सिनेमा को ऐसे गंभीर विषय से जोड़ने की जो कोशिश निर्देशक अशोक गोस्वामी ने की है उसके लिए वो बधाई के पात्र हैं ..फिल्म की कहानी राकेश सिंह दिलावर ने लिखी है जबकि पटकथा है मनोज हंसराज की ..छायांकन भरत आर पार्थ सारथि ,निर्माण नियंत्रक-आनंद के प्रभाकर और संगीत राजेश रजनीश का है

हिट फिल्म का दबंग खलनायक- नीरज राज

हालिया प्रदर्शित फिल्म, सिने जगत में चर्चा का विषय तथा बॉक्स ऑफिस पर अब तक प्रदर्शित सभी फिल्मों से अच्छा व्यवसाय और हीरो, हिरोइन के बाद खलनायक (नीरज राज) की भूमिका को सभी के द्वारा सराहना वगैरह - वगैरह. जी हाँ, यह सब बाते हो रही है- आदिशक्ति इंटरटेनमेंट व सीता आर्ट्स प्रस्तुत एवं कुमारी माई मूवीज की फिल्म-\"जान तेरे नाम\" का. जिसके निर्माता- निर्देशक है- रमाकान्त प्रसाद. इस फिल्म में मुख्य खलनायक हैं- नीरज राज, जिनकी अनोखे अभिनय के कायल निर्माता व निर्देशकों के अलावा दर्शक भी हो गये हैं. उनका जितनी तारीफ किया जा रहा है.वह वाकई उसके हक़दार हैं. एक ओर जहां फिल्म में \"विराज भट्ट\" तथा \"खेसारी लाल\" दो हीरो हैं वहीं एकलौता खलनायक \"नीरज राज\" सबके छक्के छुड़ा रहे हैं. आज उनका काबिले तारीफ अभिनय देखकर सभी निर्माता - निर्देशक की पहली पसंद बन गये हैं

Thursday 12 April 2012

बिग बी के लिए धुनें बनाना, सपना सच होने जैसा है - मधुकर आनंद

एक संगीत शिक्षक से कामयाब संगीत निर्देशक बने मधुकर आनंद ने वैसे तो अपने पूरे करियर में कई उपलब्धियां हासिल की होंगी, लेकिन फिल्म "गंगादेवी" में बिग बी के लिए बनायीं धुन को मधुकर आनंद अपनी श्रेष्ठतम उपलब्धि मानते हैं। उनके संगीत से सजी 'गंगादेवी' में हर मिजाज़ और अंदाज़ के गाने हैं, जिनमें से दो गाने अमिताभ बच्चन पर्दे पर गाते नज़र आयेंगे। इन गानों को सुनने के बाद खुद अमिताभ बच्चन ने इन धुनों की तारीफ की। खासकर होली वाले गाने में मधुकर आनंद ने जो ठेठ भोजपुरिया अंदाज़ को धुनों में पिरोया, उसके बिग बी मुरीद हो गए। मधुकर आनंद बिग बी पर फिल्माए अपने इन दोनों गानों का ख्वाबों को हकीकत में बदलने जैसा मानते हैं।

kahe kaila ham se ghat Wallpaper

रवि कश्यप के "नसीब" में संभावना की इन्ट्री

बतौर निर्देशक रवि कश्यप का नसीब जैसा भी हो लेकिन लड़कियों के मामले में तो अब तक उनका नसीब फिसड्डी ही साबित हुआ है.. लेकिन लगता है अब उनका नसीब अंगडाईयाँ ले रहा है... हो भी क्यों नहीं जब नसीब में आइटम की जगह आईटम बम दाखिल हो जाये, तो मामला जमना ही है.. नसीब में जब संभावना जैसी आइटम बम हो तो दिल के मरीजों के परखच्चे तो उड़ने ही है.. लेकिन सवाल ये है कि खुद रवि कश्यप इस आइटम को संभालेंगे कैसे..? चुलबुल पांडे को राजाजी बनाकर लाइम लाईट में लाने का कारनामा कर दिखानेवाले रवि कश्यप का दिल वैसे तो काफी मजबूत लगता है.. देखते हैं कद्रदानों का दिल हड़पने के लिए इस आइटम गर्ल का जुगाड़ करनेवाले रवि कश्यप खुद इस अटैक से कैसे निपटते हैं

Monday 9 April 2012

भोजपुरी का नया सुपर स्टार खेसारी लाल

लोकगायक खेसारी लाल यादव भोजपुरी के नए सुपरस्टार के रूप में उव्हरी है ! खेसारी की पहली फिल्म अलोक कुमार की सजान चले ससुराल ने पुरे देश में रिकॉर्ड वेब्शाई खेसारी का स्टारडम दिया ! खेसारी के हॉल रिलीज़ फिल्म जान तेरे नाम इस शुकवार विहार के ४५ सिनेमाघरो में ओपनिंग एक साथ पर्दार्सथी की गयी ! खेसारी की इस फिल्म ने हाउसफुल -2 जैसे मल्टी स्टार फिल्म के समिने शानदार ओपनिंग लेकर खेसारी की लोक्प्रिता का डंका बजा दिया है ! खेसारी की अगली रिलीज़ परषिद निर्माता अलोक कुमार की प्रेमशु सिन्हा निर्देशिते देवरा पे मनवा डोले है ! इसके अल्वावा खेसारी राजेश - पपू की अरविन्द चोबे निर्देष्टि दिल ले गईल ओभानिया वाली में भी देखिगे ! गौरतलब है के खेसारी पिचले 4 शालो से भोजपुरी के सबसे टॉप गायक है ! और चार शालो से हर सुपर हित गीत के पेछे ईनकी अव्वाज़ का जड्डू है ! खेसारी हर वर्ग के भोजपुरिया दर्शोक के पहली पसंद है ! ईनकी न्रियिता के दीवाने बिहार यूपी की सम्पुरण जनता है

निरहुआ ने जीता दिल

भोजपुरी फिल्मो के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ ने एकबार फिर से दर्शको का दिल जीता हा ! निरहुआ ने अपनी हालिया प्रद्रसित फिल्म बिदेसिया में अपनी शंधर अदाकारी से दर्शको व समिचाको का दिल जीता हे ! निर्माता अभय सिन्हा की बिदेसिया में निरहुआ बिदेसिया की तितले भूमिका में हे ! फिल्म में दिनेश अपनी शानदार अभिनय के साथ बेहतरीन निर्त्य को लेकर भी चर्चा में हे ! फिल्म में निरहुआ के साथ पाखी व छबी पाण्डेय हे ! सभी समीचिको ने निरहुआ को ब्भोज्पुरी सिनेमा की आतमा करार दिया हे ! और उनके अभिनय की खूब प्रशंशा की हे ! निरहुआ फिल्म में अपनी अभिनय की प्रशंशा के लिए दर्शको का आभार प्रकट करते है

Friday 6 April 2012

गोला बारूद के प्रोमोशनल सोंग में अंजना सिंह

भोजपुरी फिल्मो की हॉट केक अंजना सिंह व प्रसिद्द अभिनेता ब्रिजेश त्रिपाठी, भोजपुरिया खलनायकी के सिरमौर अवधेश मिश्रा, कोमेडी किंग मनोज टाइगर पर ग्रीन चिल्ली फिल्म्स एंड मिडिया प्राइवेट लिमिटेड की फिल्म गोला बारूद का प्रोमोशनल सोंग मुंबई के रसियन विला में शूट किया गया. पीछा करके हमार लोगवा चुम्मा माँगा ता .. बोल वाले इस गाने को भोजपुरी की इन प्रसिद्द सितारों को डांस मास्टर रिक्की गुप्ता ने दो दर्ज़न डांसरो के साथ फिल्माया . यही नहीं इस गाने को बड़े कैनवास पर ले जाने के उद्देश्य से इस गाने के लिए भोजपुरी के नंबर वन निर्देशक राज कुमार आर.पाण्डेय और कैमरामेन से निर्देशक बने फ़िरोज़ खान का सहयोग लिया गया. प्रसिद्द वितरक प्रदीप सिंह व पी.जे फिल्म्स एंड मुजिक के हरीश जायसवाल ने बताया की अंजना सिंह पर प्रोमोशनल सोंग फिल्माने का उद्देश्य फिल्म के स्तर को और उंचा उठाना है क्योंकि अंजना सिंह आज की व्यस्ततम अदाकारा है , इसके अलावा भोजपुरिया दिग्गजों की मौजूदगी से गाने की शोभा और बढ़ गयी है. अंजना सिंह के अनुसार, जब उन्हें यह प्रस्ताव आया तो उन्होंने एक पल की देरी किये बिना हाँ कर दी क्योंकि भोजपुरी में प्रोमोशनल सोंग का चलन अभी शुरू नहीं हुआ है.

अब भोजपुरी फिल्मों में छत्तीसगढ़ी अभिनेत्री "रीमा सिंह

भोजपुरी सिनेमा के "50 साल" के सुनहरे दौर का आकर्षण चारो तरफ फ़ैल रहा है, शायद यही वजह है कि आज भोजपुरी सिने जगत में हर भाषा के कलाकरों का पदार्पण हो रहा है. जी हाँ, छत्तीसगढ़ी फिल्मों के चर्चित अभिनेता पेशे से एडिशनल एस०पी० "शशिमोहन सिंह" तथा 3 दर्जन से अधिक छत्तीसगढ़ी फिल्मों के अभिनेता- "रजनीश झांजी" के बाद अब वहाँ की चर्चित अभिनेत्री "रीमा सिंह" ने भोजपुरी सिने जगत में कदम रख दिया है. छत्तीसगढ़ी भाषा की निर्माता- "राकी दासानी व प्रकाश अवस्थी" एवं निर्देशक - "सतीश जैन" की ( सिल्वर जुबली) फिल्म- "मया" से अपने कैरियर की शुरुआत करने वाली रीमा सिंह ने लगभग एक दर्जन फिल्मों बतौर नायिका काम कर चुकी हैं, अन्य प्रमुख हिट फिल्मों की बात करें तो "सजना मोर", "भोला और शंकर", "राम बनाही जोड़ी", "दिल परदेशी होगे रे", "सलाम छत्तीसगढ़" एवं "मोहिनी" इत्यादि है.
भिलाई छत्तीसगढ़ में पली-बढ़ी रीमा सिंह छत्तीसगढ़ी भाषा के अलावा पैतृक गाँव महमदपुर, छपरा (बिहार) होने की वजह से भोजपुरी भी फर्राटेदार बोलती है, उनकी "राजीव दास" निर्देशित एवं "सुनील छैला बिहारी" अभिनीत भोजपुरी फिल्म- "छैलाबाबू तू कईसन दिलदार बाड़ा हो" पिछले साल प्रदर्शित हो चुकी है. जिसमें उन्होंने गाँव की नटखट, चुलबुली लड़की की भूमिका निभाया था. पहली बार भोजपुरी भाषा में अभिनय करना उन्हें बहुत अच्छा लगा था और अब लम्बे अन्तराल के बाद फिर से निर्माता- "अजेश मिश्रा" एवं निर्देशक - "कौशल किशोर" की फिल्म- "जख्मी औरत" के माध्यम से भोजपुरी सिनेमा में सक्रिय हो गयी है. इसके अलावा अन्य कई भोजपुरी फिल्मों की शूटिंग शीघ्र ही शरू होने वाली है.
माधुरी दीक्षित के अभिनय व नृत्य की कायल "रीमा सिंह' कहती हैं कि- "बचपन से ही मैं माधुरी दीक्षित जी की प्रशंसक रही हूँ तथा उनका नृत्य व अभिनय मुझे बहुत प्रभावित करता है और सच कहूं तो उनकी फिल्मों को देखकर ही मुझे अभिनय के प्रति लगाव हुआ और आज बतौर अभिनेत्री कार्यरत हूँ.

गंगा सिर्फ नदी नहीं वरन संस्कार है - रवि किशन

भोजपुरिया टाइगर रवि किशन ने गंगा की अविरलता निर्मलता के अभियान को अपना समर्थन देते हुए हर संभव मदद देने की बात है . बनारस में उन्होंने इसकी शुरुवात भी कर दी. रवि किशन बनारस में फिल्म मोहल्ला अस्सी की शूटिंग कर रहे थे .अस्सी घाट पर गूंजते गीत 'गंगा रे जरा ठहर यहां, क्यों कन्नी काट के जाती हो.' पर कलाकारों का भाव काशीवासियों को रिझा गया। साथ ही फिल्म यूनिट से जुड़े सभी सदस्यों के सीने पर चस्पा गंगा रक्षा से जुड़े स्टीकरों ने भी दिल से दिल के तार मजबूती से जोड़ दिए। यह भी जता दिया गंगा की किसी एक की नहीं सबकी मां है, उनकी रक्षा को हर किसी को खेवइया बनना होगा। रविकिशन ने कहा कि गंगा सिर्फ नदी नहीं वरन संस्कार है, जो हर भारतवासी में आकार लेती है। उसके बाधित या प्रदूषित होने का असर जनमानस पर भी पड़ेगा। उन्होंने गंगा की अविरलता व निर्मलीकरण से जुड़े हर अभियान में जी जान से जुटने का आह्वान किया। बनारस में मौजूद अभिनेता सन्नी देओल ने भी अपना समर्थन देने की बात कही है . उन्होंने अपनी भावनाएं जाहिर कीं उन्होंने कहा की काशी और गंगा से पुराना नाता है। यहां पहले भी आ चुका हूं, मोहल्ला अस्सी से जुड़ने के पीछे यही लगाव कारण बना। गंगा की रक्षा से जुड़े हर कार्य में सभी को जी जान से जुटना चाहिए। इसके लिए जरूरी है कि सभी गंगा की स्वच्छता को जतन कर अपनी जिम्मेदारी निभाएं। सन्नी का मानना है कि काशी का अंदाज निराला है, ऐसा कहीं और नहीं देखा जा सकता। यह सब गंगा की ही देन

जान तेरे नाम के मुख्य खलनायक "नीरज राज"

एक कहावत है- "सर सईया के दोहरे, जो पावक के तीर. देखन में छोटे लगे, घाव करे गंभीर". जी हाँ, यह कहावत सटीक बैठती है, साधारण कद- काठी के अभिनेता "नीरज राज" पर. प्रसिद्द निर्माता - निर्देशक रमाकान्त प्रसाद की शीघ्र ही प्रदर्शित हो रही फिल्म- "जान तेरे नाम" में अभिनेता 'नीरज राज" मुख्य खलनायक की भूमिका निभा रहे हैं.जिसमें विराज भट्ट तथा खेसारी लाल यादव हीरो हैं.और नीरज राज खूंखार डान की भूमिका हैं.
नीरज राज कहते हैं कि-" मैं रमाकान्त प्रसाद जी का बहुत शुक्रगुजार हूँ.क्योंकि अभिनेता तो बहुत से हैं पर उन्होंने छोटा डान की भूमिका हेतु मेरा ही चयन किया.यह किरदार निभाना मेरे लिए चुनौती थी मगर बहुत ही सहज रूप से कर लिया. मेरे बड़े भाई की भूमिका में विराज भट्ट का भी बहुत सहयोग मिला, गायक व नायक के रूप में सफल हो चुके खेसारीलाल यादव तथा मेरी कमेस्ट्री बहुत ही लाजवाब है. "
अन्य प्रदर्शित होने वाली फिल्में- निर्माता- निर्देशक रमाकांत प्रसाद की फिल्म- जानवर के अलावा निर्माता- राजेश सिंह व पप्पू भाई
तथा अरविन्द चौबे निर्देशित फिल्म- दिल ले गईल ओढनिया वाली, निर्देशक - दिनेश यादव की पहली भोजपुरी फिल्म- धड्केला तोहरे नावे करेजवा, निर्देशक - अमर बेताब की फिल्म- भोजपुरिया मजदूर, निर्देशक -बाली की फिल्म- मर्द ताँगे वाला है. और निर्माता "राजेश सिंह व पप्पू भाई की हिंदी फिल्म- वर्दी वाला गुंडा की शूटिंग चल रही है जिसके निर्देशक है- फारूख सिद्दकी तथा- हीरो हैं- दिनेश लाल यादव "निरहुआ" एवं शशिमोहन सिंह

Sunday 1 April 2012

Mohini Ghosh Wallpaper

इश्क तेरा सुभान अल्लाह धूम धाम से मुहुरात संपन



ए. के. प्रोडक्शन हाउस फिल्म्स के बैनर तले बन रही विडियो एल्बम का धूमधाम से अँधेरी स्थित महांडा के स्वर-लता स्टूडियो में रिबन कट कर एव गणेश जी का पूजा करके मुहूर्त किया गया !
इस अवसर पर निर्माता सुधाशु खामकर एव अलोक कुशवाहा ने बताया की यह मेरी पहली हिंदी विडियो एल्बम हा जिसका निर्माण में कर रहा हु ! इस विडियो में कुछ 6 गाने हा जिसका रेकॉर्डिंग आज से सुरु की जा रही हे ! इस एल्बम में संगीतकार अफरोज खान का बहुत बड़ा योगदान हा मुझे फिल्म इंडस्ट्री में लाने का ! इस एल्बम में मो सलामत , विनोद राठौर , हर्ष राज शर्मा , अनामिका सिंह . सना खान एव प्रतिभा सिंह के स्वरों में रिकॉर्ड किया जायेगा ! इस एल्बम के माध्यम से नवोदित एक्टर धनजय सिंह को बॉलीवुड इडसट्री में लॉंच किया जा रहा हे ! हमारी दूसरी एल्बम परदेसी सजन की तैयारी भी चल रही हे ! इस एल्बम के रिलीज़ के बाद उसकी रेकॉर्डिंग की जाएगी एल्बम की शूटिंग माय में मुंबई के विभिंन लोकेशन पर की जाएगी ! निर्माता सुदंशु खामकर एव अलोक कुशवहा , निर्दशक नारायण सिंह (गुड्डू ) गीत साजन हरहर पूरी , संगीत अफरोज खान , छायांकन हरेन्द्र सिंह , नृत्य संतोष एवं सूरज एवं पी. आर. ओ. संजय भूषण पटियाला है.
मुख्य कलाकार नवोदित धनञ्जय सिंह, लवी श्रीवास्त, मानसी संखे, अनामिका सिंह, शशि कान्त शर्मा, ईशा पंडित इत्यादि है

बिहार सरकार लगावायेगी जयपुर में मनोज तिवारी की फिल्म प्रदर्शनी

भोजपुरी फिल्म नायक मनोज तिवारी की फिल्मों तथा उनसे जुड़े पोस्टरों की प्रदर्शनी का आयोजन बिहार सरकार द्वारा जयपुर में किया जा रहा है। भोजपुरी फिल्मों के प्रति लोगों को जागरूक बनाने की दिशा में क़दम उठाते हुए बिहार सरकार द्वारा यह पोस्टर प्रदर्शन ०५ अप्रैल से राजस्थान की राजधानी जयपुर में लगायी जायेगी, जिसमें भोजपुरी फिल्मों के सफर को फिल्मों के पोस्टर के माध्यम से आम लोगों तक पहुंचाया जाएगा। इस सफर में योगदान देने के लिए भोजपुरी फिल्म नायक मनोज तिवारी की फिल्मों के पोस्टरों को भी स्थान दिया गया है। बिहार सरकार द्वारा अपने प्रदेश की भाषा की फिल्म इण्डस्ट्री को उन प्रदेशों में फैलाने का फैसला किया गया है जहां भोजपुरी फिल्मों का विस्तार नहीं हुआ है। गौरतलब हो कि हाल ही में भोजपुरी फिल्म नायक मनोज तिवारी का बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा एक बड़े समारोह में सम्मान भी किया गया था। मनोज तिवारी की फिल्म ‘ससुरा बड़ा पईसा वाला’ तीसरे दौर की सबसे बड़ी हिट फिल्म मानी जाती है जिसने भोजपुरी सिनेमा को फिर से खड़ा कर दिया था।