Wednesday, 31 October 2012

यादव जी की  शूटिंग संपन्न 

बिहार के भागलपुर, नौगछिया में पूरे भोजपुरिया परिवेश में  कोसी गंगा फिल्म्स के बैनर तले निर्मित फिल्म- यादव जी की शूटिंग पूरी कर ली गयी है। निर्माता- प्रशांत राज व सह निर्माता- नरेन्द्र गुलशन की इस फिल्म के निर्देशन की बागडोर संजय संजय एस0 श्रीवास्तव ने सँभाली है। जुर्म के खिलाफ क्रन्तिकारी आवाज उठाने वाले यादवजी नामक एक नौजवान की कहानी को संगीत से सजाया है गणेश पाण्डेय ने तथा सभी गीतों को लिखा है- पंकज प्रियदर्शनी ने। मुख्य भूमिकाओं में- धर्मेश मिश्रा, फलक, दिलीप आनन्द, अर्पिता माली, सी0पी0 भट्ट, बंटी  देवगन, त्रिभुवन  कुमार,  बबन कुमार  तथा बालेश्वर सिंह हैं

No comments:

Post a Comment