Sunday, 28 October 2012

शम्भू पाण्डेय की फिल्मे हथियार और दहशत का शानदार मुहर्त संपन 

सावरिया आई लव यू जैसी सुपर हिट फिल्म बना चुके निर्माता शम्भू पाण्डेय ने वासिम खान के साथ मिलकर अपनी दो नई फिल्मो का ग्रांड मुहरत अलका याज्ञनिक के स्टूडियो में किया ! इस अवसर पर नारियल फोड़ा वरिष्ट पत्रकार नरेन्द्र उपाध्याय ने ! दोनों फिल्मो हथियार एव दहशत का निर्माण शम्भु पाण्डेय प्रोडक्शन व इंटरटेनमेंटस एस. के फिल्म्स के बैनर तले निर्माता वासिम खान - शम्भु पाण्डेय कर रहे है. दोनों फिल्मो को निर्दशित करेगे अशोक त्रिपाठी अत्री ! फिल्म के सह निर्माता है सी.बी. त्रिपाठी ! फिल्म के लिए गीत लिखे है अरविन्द तिवारी और प्रेम सागर ने ! इन गीतों को संगीत से संवारा है अमन शलोक ने ! मारधाड़ है सिंह इज किंग का ! कैमरामन है प्रमोद पाण्डेय ! कला निर्दशन है इन्द्रजीत शर्मा का ! कलाकारों का चयन जरी है ! इस मुहरत के अवसर पर रंगबाज फेम अभिनेता हैदर काजमी मुख्य अतिथि थे जिन्होंने फलैश दिया ! इस अवसर पर निर्दशक अशोक त्रिपाठी अत्री ने बतया की एक्शन पैक्ड इन दोनों फिल्मो में मनोरंजन का पूरा मसाला है ! फिल्म के निर्माता शमीम खान एव शम्भू पाण्डेय ने बताया की उनकी फिल्मे दहशत तथा हथियार दर्शको का भरपूर मनोरंजन करेगी

No comments:

Post a Comment