Wednesday, 31 October 2012

खेसारी लाल यादव ने दिल्ली में शूटिंग की 

राकेश सिने मिडिया प्रा. लि. के बैनर तले बन रही फिल्म प्यार कवनो खेल ना ह की शूटिंग पिछले दिन भोजपुरी के नये सुपर स्टार खेसारी लाल यादव के दिल्ली के महिमा फार्म हाउस में शूटिंग किया ! खेसारी लाल यादव का स्वागत खुद एंजेल म्यूजिक के एम.डी कुमार रमेश ने किया ! जब खेसारी लाल यादव शूटिंग कर रहे थे तो फार्म हाउस में काफी लोगो की भीड़ जमा हो गया. और लोग काफी तेज तेज से खेसारी लाल यादव से ऑटोग्राफ लेने के लिए हल्ला करने लगे . तो फिर खेसारी लाल यादव ने लोगो के पास आकर लोगो को ऑटोग्राफ दिया. खेसारी लाल यादव कहते है राकेश कुमार कमाल की फिल्म बना रहे है प्यार कवनो खेल ना ह ! यह फिल्म पूरी तरह से रोमाटिक और एक्शन प्रधान फिल्म है. फिल्म को कुल ९ गाने है. निर्माता - निर्दशक राकेश कुमार, छायांकन बिरजू चौधरी, गीत महेश परदेशी, कृष्ण बेददी, श्याम देहाती, संगीतकार एम. एम बदर, डांस विशाल, फ़ाइट पपू कराटे, मेकअप धर्मवीर है. इस फिल्म में खेसारी लाल यादव, लोड़ो मधेसिया, नेहा श्री, अरुण कुमार, अनीता सिंह, सी.पी. भट्ट, जनत, मो. आरिफ, सिराज भगत एव उमेश सिंह है

No comments:

Post a Comment