Wednesday, 31 October 2012
बॉक्स ऑफिस पर निरहुआ का करिश्मा
भोजपुरी सिनेमा
के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ का करिश्मा बॉक्स ऑफिस पर सर चढ़ कर बोल
रहा है. दुर्गा पूजा पर प्रदशित हुई निरहुआ की दो फिल्मे रिक्शावाला आई लव यू,
व एक दूजे के लिए को शानदार ओपनिंग मिली है. निर्दशक अजय श्रीवास्तव व निर्माता
बिट्टू सरदार की रिक्शावाला की भूमिका में
है. इस फिल्म को बिहार के ४५ अव यू.पी के २८ सिनेमाघरों में प्रदशित किया गया
है. फिल्म ने दर्जनभर सेण्टर पर रिकॉर्ड व्यवसाय किया है. रिक्शावाला आई लव यू
ने वाराणसी के आनंद चित्र मंदिर में २,६५०००/- रूपये नेट कलेक्शन किया है जो
किसी भी फिल्म दारा एक सप्ताह में दर्ज किया गया सबसे अधिक कलेक्शन है. फिल्म
ने एक सप्ताह में बिहार, यू.पी से ७० लाख रुपये नेट व्यवसाय दर्ज किया है. वाही
निर्माता अभय सिन्हा व टी.पी अग्रवाल की अनिल अभिताभा निर्दशित एक दूजे के लिए
को बिहार के ४० सिमेमा घरो में प्रदशित किया गया है. इस फिल्मने भी बिहार में
ऐतिहासिक कलेक्शन दर्ज किये है. इस पारिवारिक भोजपुरी फिल्म को देखने महिलाओ की
भारी भीड़ उमड़ रही है. इस फिल्म में निरहुआ रोमाटिक भूमिका में है. फिल्म ने
सिर्फ बिहार से एक सप्ताह में ५० लाख का व्यवसाय किया है. दुर्जा पूजा के नवमी,
दसमी के दिन फिल्म के एक्स्ट्रा शो पूरी रत चलती रही है. ६ सालो से भोजपुरी
सिनेमा के सरताज निरहुआ अपनी दोनों फिल्मो की सफलता से खासे उत्साहित है. एक
साथ दो फिल्मो की शानदार ओपनिंग से भोजपुरी उधोग में भी हर्ष की लहर है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment