Wednesday, 31 October 2012

खेसारी लाल यादव ने दिल्ली में शूटिंग की 

राकेश सिने मिडिया प्रा. लि. के बैनर तले बन रही फिल्म प्यार कवनो खेल ना ह की शूटिंग पिछले दिन भोजपुरी के नये सुपर स्टार खेसारी लाल यादव के दिल्ली के महिमा फार्म हाउस में शूटिंग किया ! खेसारी लाल यादव का स्वागत खुद एंजेल म्यूजिक के एम.डी कुमार रमेश ने किया ! जब खेसारी लाल यादव शूटिंग कर रहे थे तो फार्म हाउस में काफी लोगो की भीड़ जमा हो गया. और लोग काफी तेज तेज से खेसारी लाल यादव से ऑटोग्राफ लेने के लिए हल्ला करने लगे . तो फिर खेसारी लाल यादव ने लोगो के पास आकर लोगो को ऑटोग्राफ दिया. खेसारी लाल यादव कहते है राकेश कुमार कमाल की फिल्म बना रहे है प्यार कवनो खेल ना ह ! यह फिल्म पूरी तरह से रोमाटिक और एक्शन प्रधान फिल्म है. फिल्म को कुल ९ गाने है. निर्माता - निर्दशक राकेश कुमार, छायांकन बिरजू चौधरी, गीत महेश परदेशी, कृष्ण बेददी, श्याम देहाती, संगीतकार एम. एम बदर, डांस विशाल, फ़ाइट पपू कराटे, मेकअप धर्मवीर है. इस फिल्म में खेसारी लाल यादव, लोड़ो मधेसिया, नेहा श्री, अरुण कुमार, अनीता सिंह, सी.पी. भट्ट, जनत, मो. आरिफ, सिराज भगत एव उमेश सिंह है

यादव जी की  शूटिंग संपन्न 

बिहार के भागलपुर, नौगछिया में पूरे भोजपुरिया परिवेश में  कोसी गंगा फिल्म्स के बैनर तले निर्मित फिल्म- यादव जी की शूटिंग पूरी कर ली गयी है। निर्माता- प्रशांत राज व सह निर्माता- नरेन्द्र गुलशन की इस फिल्म के निर्देशन की बागडोर संजय संजय एस0 श्रीवास्तव ने सँभाली है। जुर्म के खिलाफ क्रन्तिकारी आवाज उठाने वाले यादवजी नामक एक नौजवान की कहानी को संगीत से सजाया है गणेश पाण्डेय ने तथा सभी गीतों को लिखा है- पंकज प्रियदर्शनी ने। मुख्य भूमिकाओं में- धर्मेश मिश्रा, फलक, दिलीप आनन्द, अर्पिता माली, सी0पी0 भट्ट, बंटी  देवगन, त्रिभुवन  कुमार,  बबन कुमार  तथा बालेश्वर सिंह हैं

बॉक्स ऑफिस पर निरहुआ का करिश्मा 

भोजपुरी सिनेमा के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ का करिश्मा बॉक्स ऑफिस पर सर चढ़ कर बोल रहा है. दुर्गा पूजा पर प्रदशित हुई निरहुआ की दो फिल्मे रिक्शावाला आई लव यू, व एक दूजे के लिए को शानदार ओपनिंग मिली है. निर्दशक अजय श्रीवास्तव व निर्माता बिट्टू सरदार की  रिक्शावाला की भूमिका में है. इस फिल्म को बिहार के ४५ अव यू.पी के २८ सिनेमाघरों में प्रदशित किया गया है. फिल्म ने दर्जनभर सेण्टर पर रिकॉर्ड व्यवसाय किया है.  रिक्शावाला आई लव यू ने वाराणसी के आनंद चित्र मंदिर में २,६५०००/- रूपये नेट कलेक्शन किया है जो किसी भी फिल्म दारा एक सप्ताह में दर्ज किया गया सबसे अधिक कलेक्शन है. फिल्म ने एक सप्ताह में बिहार, यू.पी से ७० लाख रुपये नेट व्यवसाय दर्ज किया है. वाही निर्माता अभय सिन्हा व टी.पी अग्रवाल की अनिल अभिताभा निर्दशित एक दूजे के लिए को बिहार के ४० सिमेमा घरो में प्रदशित किया गया है. इस फिल्मने भी बिहार में ऐतिहासिक कलेक्शन दर्ज किये है. इस पारिवारिक भोजपुरी फिल्म को देखने महिलाओ की भारी भीड़ उमड़ रही है. इस फिल्म में निरहुआ रोमाटिक भूमिका में है. फिल्म ने सिर्फ बिहार से एक सप्ताह में ५० लाख का व्यवसाय किया है. दुर्जा पूजा के नवमी, दसमी के दिन फिल्म के एक्स्ट्रा शो पूरी रत चलती रही है. ६ सालो से भोजपुरी सिनेमा के सरताज निरहुआ अपनी दोनों फिल्मो की सफलता से खासे उत्साहित है. एक साथ दो फिल्मो की शानदार ओपनिंग से भोजपुरी उधोग में भी हर्ष की लहर है.

Sunday, 28 October 2012

शम्भू पाण्डेय की फिल्मे हथियार और दहशत का शानदार मुहर्त संपन 

सावरिया आई लव यू जैसी सुपर हिट फिल्म बना चुके निर्माता शम्भू पाण्डेय ने वासिम खान के साथ मिलकर अपनी दो नई फिल्मो का ग्रांड मुहरत अलका याज्ञनिक के स्टूडियो में किया ! इस अवसर पर नारियल फोड़ा वरिष्ट पत्रकार नरेन्द्र उपाध्याय ने ! दोनों फिल्मो हथियार एव दहशत का निर्माण शम्भु पाण्डेय प्रोडक्शन व इंटरटेनमेंटस एस. के फिल्म्स के बैनर तले निर्माता वासिम खान - शम्भु पाण्डेय कर रहे है. दोनों फिल्मो को निर्दशित करेगे अशोक त्रिपाठी अत्री ! फिल्म के सह निर्माता है सी.बी. त्रिपाठी ! फिल्म के लिए गीत लिखे है अरविन्द तिवारी और प्रेम सागर ने ! इन गीतों को संगीत से संवारा है अमन शलोक ने ! मारधाड़ है सिंह इज किंग का ! कैमरामन है प्रमोद पाण्डेय ! कला निर्दशन है इन्द्रजीत शर्मा का ! कलाकारों का चयन जरी है ! इस मुहरत के अवसर पर रंगबाज फेम अभिनेता हैदर काजमी मुख्य अतिथि थे जिन्होंने फलैश दिया ! इस अवसर पर निर्दशक अशोक त्रिपाठी अत्री ने बतया की एक्शन पैक्ड इन दोनों फिल्मो में मनोरंजन का पूरा मसाला है ! फिल्म के निर्माता शमीम खान एव शम्भू पाण्डेय ने बताया की उनकी फिल्मे दहशत तथा हथियार दर्शको का भरपूर मनोरंजन करेगी

मुकेश सोनी की पहली भोजपुरी फिल्म  एक लैला तीन छैला

निर्माता मुकेश सोनी अपनी पहली भोजपुरी फिल्म एक लैला तीन छैला लेकर दर्शको के बिच आ रहे है. फिल्म एक लैला तीन छैला आर. एम. फिल्म्स प्रा.लि.' के बैनर तले बनाई जा रही है. पिछले दिनों इसके एक गीत को २० लाख  रुपये के सेट पर शूटिंग करके भव्य मुहूर्त  किया गया था ! यह गीत भोजपुरी सिनेमा की आईटम क्वीन 'सीमा सिंह' पर फिल्माया गया. इस गीत की शूटिंग का सेट मुंबई के गोरेगांव (पूर्व) स्थित 'फिल्म सिटी' के स्टूडियो में भव्य  सेट लगाकर किया गया ! निर्माता मुकेश सोनी का संकल्प है की वे भोजपुरी सिनेमा को एक नयी दिशा प्रदान करेगे. उसी पहल  का यह पहला प्रयास है क्योकि आज हिंदी सिनेमा का बाद भोजपुरी का विस्तार देश के अलावा विदेशो में भी हो रहा है. तो क्यों नहीं भोजपुरी फिल्मो के निर्माण विश्वस्तर पर किया जाय. फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू की जायेगी. भोजपुरी फिल्म ''एक लैला तीन छैला'' के निर्माता मुकेश सोनी तथा निर्देशक - 'शाद कुमार' हैं. लेखक - लालजी यादव, कार्यकारी निर्माता- अतिन दूबे, छायांकन गौरांग सहा, डांस निर्देशक- कानू मुखर्जी, संगीत- छोटे बाबा तथा गीतकार - अशोक सिन्हा, फणीन्द्र राव, प्रेम सागर तथा जीतेन्द्र मिर्जापुरी हैं. कला - मुकेश सिने आर्ट इंटरप्राईजेज प्रा.लि. तथा  निर्माण प्रबंधक - अब्दुल सिददकी एवं रंगलाल निषाद  है. मुख्य कलाकार - रानी चटर्जी, धर्मेश मिश्रा, बालेश्वर सिन्हा, राजू श्रेष्ठ, पुष्पा वर्मा, मेहनाज सराफ  तथा संजय पाण्डेय है वही आईटम डांस - सीमा सिंह कर रही है.

निदर्शक राकेश कुमार की  प्यार कवनो खेल ना ह

भोजपुरी के कई सुपर हिट एल्बम देने वाले निर्माता और निदर्शक राकेश कुमार के कंपनी राकेश सिने मिडिया प्रा. लि. के बैनर तले बन रही फिल्म प्यार कवनो खेल ना ह की शूटिंग जोर शोर से बिहार के छपरा, सीवान, गोपालगंज में चल रही है, इस फिल्म में पहली बार भोजपुरी के सुपर स्टार खेसारी लाल यादव और लोड़ो मधेसिया और नेहा श्री पहली बार एक साथ नज़र आयेगे ! फिल्म प्यार कवनो खेल ना ह पूरी तरह रोमांटिक और एक्शन से भरपूर है. फिल्म के निर्दशक राकेश कुमार मुताबिकक उनकी फिल्म प्यार कवनो खेल ना ह भोजपुरी सिनेमा को नयी गति देगी. फिल्म में कुल ९ गाने है, जिसे सुरों से सजाया है खेसारी लाल यादव, विनोद राठोर, इंदु सोनाली, खुशबू जैन और अलोक कुमार ने ! फिल्म के गाने लिखे है महेश परदेशी, कृष्ण बेददी, श्याम देहाती ने ! जबकि संगीत दिया है एम. एम बदर ने, निर्माता निर्दशक राकेश कुमार, छायांकन बिरजू चौधरी, डांस विशाल, फ़ाइट पपू कराटे, मेकअप धर्मवीर है. इस फिल्म में खेसारी लाल यादव, लोड़ो मधेसिया, नेहा श्री, अरुण कुमार, अनीता सिंह, सी.पी. भट्ट, जिया खान, मो. आरिफ, सिराज भगत एव उमेश सिंह है, फिल्म को लेकर निर्दशक राकेश कुमार और खेसारी लाल यादव तथा नेहा लोड़ो मधेसिया भी पूरी तरह उत्साह में है