भोजपुरी सिनेमा की सबसे चर्चित फिल्म ‘गंगा जमुना सरस्वती’ की शूटिंग दस दिनों की
अंतिम शेडयूल के साथ मुंबई के विभिन्न लोकेशनों पर पूरी कर ली गयी। संयोगिता फिल्मस्
प्रस्तुत इन एसोसिएशन विथ यशी फिल्मस - अभय सिन्हा ‘गंगा जमुना सरस्वती’ में पहली
बार भोजपुरी सिनेमा के तीन बड़े सुपरस्टार्स रवि किशन, मनोज तिवारी ‘मुदृल’,
दिनेशलाल यादव ‘निरहुआ’ साथ दिखेंगें। भोजपुरी सिनेमा के सबसे सफल निर्माता आलोक
कुमार निर्मित इस फिल्म में मनोज तिवारी, रवि किशन, दिनेशलाल यादव ‘निरहुआ’ क्रमशः
गंगा सिंह, जमुना प्रसाद व सरस्वती चंद्र की भूमिका में दिेखेंगें। फिल्म में मनोज
के अपोजिट रिंकु घोष, रवि किशन के अपोजिट रानी चटर्जी व निरहुआ के अपोजिट पाखी
हेगडे नजर आयेंगी। फिल्म के कथा-पटकथा लेखन व निर्देशन की कमान संभाली है हैरी
फर्नाडिस ने। बकौल निर्माता आलोक कुमार काशी की पावन नगरी में मैंने भोजपुरी के तीन
स्तम्भों को लेकर ‘गंगा जमुना सरस्वती’ बनाने की नींव रखी थी जो इन तीनों स्टार्स
के सहयोग से पूरी कर ली गयी है। मुझे आशा है कि ‘गंगा जमुना सरस्वती’ के रूप में हम
दर्शकों के समक्ष एक संपूर्ण मनोरंजक फिल्म प्रस्तुत करेंगें। फिल्म में अनुप
अरोडा, माया यादव, संतोष श्रीवास्तव, अनिल नागराथ, विजय कृष्ण चतुर्वेदी, मुश्ताक
खान व टीनू वर्मा की अन्य प्रमुख भूमिकायें हैं। फिल्म के गीतकार प्यारेलाल यादव
‘कवि’, श्याम देहाती व एस. कुमार, संगीतकार राजेश-रजनीश, छायांकन अकरम खान, एक्शन
आर. पी. यादव, नृत्य-निर्देशक रामदेवन, कानू मुखर्जी, कार्यकारी निर्माता विकास
कुमार व प्रचारक प्रशांत निशांत है।
No comments:
Post a Comment