भोजपुरी पर्दे पर ‘दरार’ जैसी सुपरहिट फिल्म दे चुके अभिनेता अनिल सम्राट अब अंजना
सिंह संग नैना चार करतें दिखेंगें। अनिल सम्राट निर्माता अनंजय रघुराज की आगामी
भोजपुरी फिल्म में मुख्य नायक की भूमिका में होंगें वहीं उनके अभिनेत्री होंगी
अंजना सिंह। फिल्म का निर्देशन सुशील उपाध्याय करेंगें। गौरतलब है अनिल सम्राट ने
अपने अभिनय कैरियर की शुरूआत सुपरस्टार पवन सिंह के साथ ‘दरार’ जैसी सुपरहिट फिल्म
देकर की थी। बकौल अनिल सम्राट उन्हें इस फिल्म का इंतजार है। फिल्म की शूटिंग जून
महिने में होगी।
No comments:
Post a Comment