भोजपुरी फिल्मों के सबसे सफल निर्माता आलोक कुमार की नयी फिल्म ‘देवरा पे मनवा डोले’
ने संपूर्ण बिहार, झारखण्ड में शानदार ओपनिंग ली है। संयोगिता फिल्मस प्रस्तुत इन
एसोशिएशन विथ सी. पी. आई मूवीज ‘देवरा पे मनवा डोले’ बिहार, झारखण्ड के 40 सिनेमाघरों
में धमाल मचा रही है। प्रेमांशू सिंह निर्देशित व नये सुपरस्टार खेसारीलाल यादव,
स्मृति सिन्हा व अंजना सिंह के शानदार अभिनय से सजी इस फिल्म को पूरे परिवार के साथ
देखा जा रहा है। फिल्म में गीत-संगीत, एक्शन, इमोशन व कामेडी का बेजोड़ संगम है।
फिल्म ने मोतिहारी, सीतामढी, आरा, बक्सर, गया, छपरा, सिवान, गोपालगंज में ऐतिहासिक
ओपनिंग ली है। फिल्म के गाने दर्शकों कीे जुबान पर चढ़ चुके हैं।
No comments:
Post a Comment