Wednesday, 16 May 2012

दबंग लेडी 'गुंजन पन्त' का दबदबा "मोरा बलमा छैल छबीला' में

फ़िल्मी नायिकाओं के हिस्से में हमेशा  हीरो के साथ नाच-गाना, रोमांस, एवं रोना-धोना जैसी भूमिकाएं  ही आती है, मगर ख़ूबसूरती व सौन्दर्य की  मलिका हर किरदार को सहज निभाने में माहिर अभिनेत्री 'गुंजन पन्त' को अक्सर विभिन्न भूमिकाओं में देखा जाता है. जी हाँ, मुंबई तथा पुणे में दुबारा प्रदर्शित हुई, 'दिव्या इंटर प्राईजेज' की  फ़िल्म- 'मोरा बलमा छैल छबीला' को दर्शकों का बहुत ही प्यार मिल रहा है, 
            इस फ़िल्म में खास बात यह है कि 'गुंजन पन्त' का पहला सीन कबड्डी खेलने से शुरू होता है परन्तु दर्शक आनन्दित तब होते हैं जब गुंजन पन्त की पूरी टीम की लड़कियां हार जाती हैं तो वह अकेले दम पर जीत हासिल कर लेती हैं. वह पूरी फ़िल्म फ़िल्म में लेडी दबंग बन कर हरकत करती रहती हैं. उनकी हरकतों को देख कर अनायास ही हिंदी फ़िल्म- 'नो एंट्री' के 'फरदीन खान' और  'सेलिना जेटली' वाली कमेस्ट्री याद आजायेगी. 'फुल टू कामेडी' वाली  इस फ़िल्म में 'गुंजन पन्त' के अलावा- पंकज केसरी' रानी चटर्जी, मोनालिसा, संजय सिंह तथा राम मिश्रा भी दर्शकों का खूब मनोरन्जन कर रहे हैं.

No comments:

Post a Comment