Wednesday, 16 May 2012

दबंग लेडी 'गुंजन पन्त' का दबदबा "मोरा बलमा छैल छबीला' में

फ़िल्मी नायिकाओं के हिस्से में हमेशा  हीरो के साथ नाच-गाना, रोमांस, एवं रोना-धोना जैसी भूमिकाएं  ही आती है, मगर ख़ूबसूरती व सौन्दर्य की  मलिका हर किरदार को सहज निभाने में माहिर अभिनेत्री 'गुंजन पन्त' को अक्सर विभिन्न भूमिकाओं में देखा जाता है. जी हाँ, मुंबई तथा पुणे में दुबारा प्रदर्शित हुई, 'दिव्या इंटर प्राईजेज' की  फ़िल्म- 'मोरा बलमा छैल छबीला' को दर्शकों का बहुत ही प्यार मिल रहा है, 
            इस फ़िल्म में खास बात यह है कि 'गुंजन पन्त' का पहला सीन कबड्डी खेलने से शुरू होता है परन्तु दर्शक आनन्दित तब होते हैं जब गुंजन पन्त की पूरी टीम की लड़कियां हार जाती हैं तो वह अकेले दम पर जीत हासिल कर लेती हैं. वह पूरी फ़िल्म फ़िल्म में लेडी दबंग बन कर हरकत करती रहती हैं. उनकी हरकतों को देख कर अनायास ही हिंदी फ़िल्म- 'नो एंट्री' के 'फरदीन खान' और  'सेलिना जेटली' वाली कमेस्ट्री याद आजायेगी. 'फुल टू कामेडी' वाली  इस फ़िल्म में 'गुंजन पन्त' के अलावा- पंकज केसरी' रानी चटर्जी, मोनालिसा, संजय सिंह तथा राम मिश्रा भी दर्शकों का खूब मनोरन्जन कर रहे हैं.

पूरी हुई गंगा जमुना सरस्वती

भोजपुरी सिनेमा की सबसे चर्चित फिल्म ‘गंगा जमुना सरस्वती’ की शूटिंग दस दिनों की अंतिम शेडयूल के साथ मुंबई के विभिन्न लोकेशनों पर पूरी कर ली गयी। संयोगिता फिल्मस् प्रस्तुत इन एसोसिएशन विथ यशी फिल्मस - अभय सिन्हा ‘गंगा जमुना सरस्वती’ में पहली बार भोजपुरी सिनेमा के तीन बड़े सुपरस्टार्स रवि किशन, मनोज तिवारी ‘मुदृल’, दिनेशलाल यादव ‘निरहुआ’ साथ दिखेंगें। भोजपुरी सिनेमा के सबसे सफल निर्माता आलोक कुमार निर्मित इस फिल्म में मनोज तिवारी, रवि किशन, दिनेशलाल यादव ‘निरहुआ’ क्रमशः गंगा सिंह, जमुना प्रसाद व सरस्वती चंद्र की भूमिका में दिेखेंगें। फिल्म में मनोज के अपोजिट रिंकु घोष, रवि किशन के अपोजिट रानी चटर्जी व निरहुआ के अपोजिट पाखी हेगडे नजर आयेंगी। फिल्म के कथा-पटकथा लेखन व निर्देशन की कमान संभाली है हैरी फर्नाडिस ने। बकौल निर्माता आलोक कुमार काशी की पावन नगरी में मैंने भोजपुरी के तीन स्तम्भों को लेकर ‘गंगा जमुना सरस्वती’ बनाने की नींव रखी थी जो इन तीनों स्टार्स के सहयोग से पूरी कर ली गयी है। मुझे आशा है कि ‘गंगा जमुना सरस्वती’ के रूप में हम दर्शकों के समक्ष एक संपूर्ण मनोरंजक फिल्म प्रस्तुत करेंगें। फिल्म में अनुप अरोडा, माया यादव, संतोष श्रीवास्तव, अनिल नागराथ, विजय कृष्ण चतुर्वेदी, मुश्ताक खान व टीनू वर्मा की अन्य प्रमुख भूमिकायें हैं। फिल्म के गीतकार प्यारेलाल यादव ‘कवि’, श्याम देहाती व एस. कुमार, संगीतकार राजेश-रजनीश, छायांकन अकरम खान, एक्शन आर. पी. यादव, नृत्य-निर्देशक रामदेवन, कानू मुखर्जी, कार्यकारी निर्माता विकास कुमार व प्रचारक प्रशांत निशांत है।

देवरा पे मनवा डोल की शानदार ओपनिंग

भोजपुरी फिल्मों के सबसे सफल निर्माता आलोक कुमार की नयी फिल्म ‘देवरा पे मनवा डोले’ ने संपूर्ण बिहार, झारखण्ड में शानदार ओपनिंग ली है। संयोगिता फिल्मस प्रस्तुत इन एसोशिएशन विथ सी. पी. आई मूवीज ‘देवरा पे मनवा डोले’ बिहार, झारखण्ड के 40 सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है। प्रेमांशू सिंह निर्देशित व नये सुपरस्टार खेसारीलाल यादव, स्मृति सिन्हा व अंजना सिंह के शानदार अभिनय से सजी इस फिल्म को पूरे परिवार के साथ देखा जा रहा है। फिल्म में गीत-संगीत, एक्शन, इमोशन व कामेडी का बेजोड़ संगम है। फिल्म ने मोतिहारी, सीतामढी, आरा, बक्सर, गया, छपरा, सिवान, गोपालगंज में ऐतिहासिक ओपनिंग ली है। फिल्म के गाने दर्शकों कीे जुबान पर चढ़ चुके हैं।

अनिल सम्राट संग नैना चार करेंगी अंजना

भोजपुरी पर्दे पर ‘दरार’ जैसी सुपरहिट फिल्म दे चुके अभिनेता अनिल सम्राट अब अंजना सिंह संग नैना चार करतें दिखेंगें। अनिल सम्राट निर्माता अनंजय रघुराज की आगामी भोजपुरी फिल्म में मुख्य नायक की भूमिका में होंगें वहीं उनके अभिनेत्री होंगी अंजना सिंह। फिल्म का निर्देशन सुशील उपाध्याय करेंगें। गौरतलब है अनिल सम्राट ने अपने अभिनय कैरियर की शुरूआत सुपरस्टार पवन सिंह के साथ ‘दरार’ जैसी सुपरहिट फिल्म देकर की थी। बकौल अनिल सम्राट उन्हें इस फिल्म का इंतजार है। फिल्म की शूटिंग जून महिने में होगी।