Thursday 2 February 2012

अचल रहे सुहाग और खून पसीना की भिडंत ३ फरवरी से



इस शुक्रवार ३ फरवरी से भोजपुरी सिनेमा की दो फिल्में सिनेमाघरों में प्रदर्शित होंगी। एक तरफ जहां खून पसीना को भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे महँगी फिल्म कहा जा रहा है वहीँ अचल रहे सुहाग के निर्माता भोजपुरी सिनेमा को एक सार्थक फिल्म देने का दावा कर रहे हैं। दिनेश लाल यादव और पवन सिंह जैसे बड़े बड़े सितारों से सजी खून पसीना का निर्माण बालाभाई ने किया है जबकि फिल्म के निर्देशक रमाकांत प्रसाद हैं। अचल रहे सुहाग का निर्माण किया है सुमित केन एवं विकास शर्मा ने जबकि अभिलाष शर्मा ने इस फिल्म को निर्देशित किया है। अचल रहे सुहाग के ट्रेलर और फर्स्ट लुक ने भी काफी प्रशंसा बटोरी है जबकि खून पसीना की बम्पर ओपनिंग के प्रति भी इंडस्ट्री काफी आश्वस्त दिख रही है।

जब अचल रहे सुहाग के निर्देशक अभिलाष शर्मा से इस बारे में बातचीत हुई तो उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि दोनों फिल्मों को कोई हानि होगा क्योंकि दोनों फिल्मों कि थीम काफी अलग है और वह आशा करते हैं कि दोनों ही फिल्म दर्शकों को पसंद आएगी और बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित होंगी। हालांकि खून पसीना की स्थिति तमाम बड़े कलाकारों के उपस्थिति से काफी मजबूत दिखाई दे रही है परन्तु पिछले साल की मल्टी स्टारर फिल्में जिस तरह से अच्छी या बम्पर ओपनिंग के बावजूद फ्लॉप साबित हुई है, उसको देखते हुए इंडस्ट्री में संशय भी है। वहीँ नए कलाकारों से सुसज्जित फिल्म अचल रहे सुहाग को शुरूआती दौर में दर्शकों की तारीफ बटोरना होगा ताकि आगे चल कर फिल्म और दर्शक बटोर सके।

No comments:

Post a Comment