Tuesday 17 January 2012

सिंगापुरी भोजपुरिया : चुन्नूबाबू सिंगापूरी

 
सिंगापुर में जन्मे पले-बढ़े चुन्नू सिंगापुरी जल्द ही भोजपुरी फिल्म में दिखाई देंगे। चुन्नू बाबू के दादाजी व पिताजी उत्तर प्रदेश के जिला देवरिया के मूल निवासी थे। इसी वजह से सिंगापुर में रह कर भी भोजपुरिया संस्कार इनके रग-रग में रचा बसा है। सिंगापुर में स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर में वे सोहर, गारी, कजरी, बेलवरिया (होली गीत) आल्हा एवं अन्य परम्पारिकगीत का गायन समय-समय पर करते रहते हैं तथा नृत्य में फोक, रैप, धोबियऊ नाच, अहिराऊ नाच, गोड़ऊ नाच, कहरउवा नाच तथा अन्य प्रकार के भोजपुरिया नाच को प्रस्तुत करते हैं। चुन्नू सिंगापुरी को बहुमुखी प्रतिभा के धनी इसलिए भी कहा जा सकता है क्योंकि वे कुशल अभिनेता व डांसर के अलावा सिंगापुर के नेशनल हाॅकी प्लेयर तथा नेशनल रेसर भी है साथ ही उन्होंने 42 किमी. का सिंगापुर में मैराथन दौड़ भी दौड़ा है। उनकी भोजपुरी फिल्म चुन्नूबाबू सिंगापुरी की शूटिंग सम्पन्न हो चुकी है जो भोजपुरी की एक साफ-सुथरी व स्वस्थ मनोरंजकपूर्ण पारिवारिक फिल्म होगी। फिल्म का निर्माण पोलोनिया वत्स एंटरटेनमेंट के बैनर तले चाईनीज निर्माता के. एस. टेंग द्वारा किया जा रहा है एवं निर्देशक मनोज श्रीपति झा हैं।

No comments:

Post a Comment