Wednesday, 15 February 2012

गुंजन पंत के ‘छैल छबीला बलमा’ मुंबई में भी हिट

भोजपुरी फिल्मों की सेक्सी बाला गुंजन पंत का जलवा मुंबई मं खूब दिख रहा है। यहां प्रदर्शित हुई गुंजन पंत की फिल्म ‘मोरा बलमा छैल छबीला’ देखने दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ रही है। इस फिल्म में गुंजन पंत के नायक हैं भोजुपरी फिल्मों के सुपर स्टार विनय आनंद। गुंजन पंत अपने नायक विनय आनन्द के साथ फिल्म ‘मोरा बलमा छैल छबीला’ को प्रोमोट करने जब भिवंडी पहुंची तो वहां लोगों की भारी भीड़ गुंजन पंत की एक झलक पाने के लिए जमा हुई। कई लोग ने तो गुंजन पंत को उनकी लाजवाब भूमिका के लिए बधाई भी दिया तथा कहा कि फिल्म में आपकी भूमिका दिल जीत ले जाती है। यह फिल्म हर जगह हाउसफुल चल रही है। गुंजन पंत अपनी यात्रा को ना भूलने वाला स्मरण बताती हैं और साफ कहती हैं भिवंडी मैं जि़न्दगी भर नहीं भूलूंगी। यहां लोगों ने गुंजन पंत को भरपूर प्यार दिया। जहां अपनी चहेती नायिका गुंजन पंत की एक झलक पाने के लिए लोगों की भारी भीड़ लग गयी। गुंजन पंत की फिल्म ‘मार देब गोली केहू ना बोली’ को लोगों ने हर जगह खूब पसंद किया था। गुंजन पंत ने इस डांस का ब्लास्ट भी किया जिसका लोगों ने भरपूर आनंद उठाया। उनके प्रशंसकों ने गुंजन पंत के आटो ग्राफ लिया, उनके साथ तस्वीर निकलवाई। पूरी तरह आधुनिक सुख सुविधाओं वाले इस शहर के खान पान का भी गुंजन पंत ने खूब लुत्फ उठाया। वे कहती हैं भिवंडी में मुझसे मिलने कई परिवार भी आया। कई लोग ने मुझे अपने परिवार से मुलाकात कराया।

No comments:

Post a Comment