निरहुआ मेल का बनारस में पहले हफ्ते में रिकार्डतोड़ कलेक्शन
दीपावली के मौके पर बनारस में रिलीज हुई दिनेश लाल यादव और पाखी हेगड़े अभिनीत भोजपुरी फिल्म "निरहुआ मेल" ने पहले हफ्ते में रिकार्डतोड़ कलेक्शन प्राप्त किया। इस फिल्म ने पिछले साल के रिकार्ड २,४६,००० के पहले हफ्ते के व्यवसाय को तोड़ते हुए २,५५,००० का व्यवसाय किया जो कि बनारस में किसी भी भोजपुरी फिल्म का रिकार्ड है। इससे पहले यह रिकार्ड निरहुआ अभिनीत ही फिल्म दाग के नाम था। निरहुआ मेल ने दीपावली का पूरी तरह से लाख उठाते हुए बनारस में पहले दिन और पहले हफ्ते के सभी रिकार्ड अपने नाम कर लिए। श्री प्रियंका पिक्चर्स के बैनर तले बन रही निर्माता के. एस. साईं बाबा व ए. दासू के इस फिल्म के निेर्दशक जी. सुब्बा राव हैं और फिल्म में दिनेशलाल यादव ‘निरहुआ’’, पाखी हेगड़े, मनोज टाईगर, गोपाल राय, ललन सिंह, रोजा उस्मानी व अवधेश मिश्रा की प्रमुख भूमिकाएँ है।
No comments:
Post a Comment