Thursday, 23 February 2012

रवि - मनोहर की आंधी तूफ़ान का मुहूर्त

गुंडईराज फेम लेखक निर्देशक रवि भूषण व फिल्म एडिटिंग व्यवसाय से फिल्म निर्माण के क्षेत्र में उतरे निर्माता मनोहर कुमार की फिल्म आंधी तूफ़ान का संगीतमय मुहूर्त महाशिवरात्रि के अवसर पर मुंबई के एम फॉर यू स्टूडियो में संपन्न हुआ . इस मौके पर प्रसिद्द फिल्म वितरक प्रदीप सिंह, हरीश जैसवाल सहित फिल्म जगत के कई नामी गिरामी लोग मौजूद थे. आंधी तूफ़ान में पवन सिंह, विराज भट्ट, चांदनी चोपड़ा, आनंद मोहन, मनोज टाइगर मुख्य भूमिका में हैं जबकि दो और अभिनेत्रियों का चयन अभी बाकी है. निर्देशक रविभूषण के अनुसार आंधी तूफ़ान की खासियत यह है की इस फिल्म से पहली बार पवन सिंह और विराज भट्ट, साथ साथ परदे पर नज़र आयेंगे. निर्माता मनोहर कुमार के अनुसार फिल्म एक्शन, इमोशन और ड्रामा का संगम होगा . फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू होगी.

No comments:

Post a Comment