Tuesday 17 April 2012

धूम धाम से हुआ विध्वंस का मुहूर्त

इवेंटरा एंटरटेनमेंट प्रा.लि.और वेद ऑडियो वीडियो फिल्म्स की मिली-जुली पेशकश फिल्म \" विध्वंस \"का मुहूर्त शानदार तरीके से मुंबई में किया गया ..निठारी हत्याए कांड पर आधारित इस फिल्म के निर्माता हैं श्रवण कुमार आर्य और राजेंद्र कुमार गुप्ता जबकि निर्देशन की जिम्मेदारी संभाली है अशोक गोस्वामी ने .... मनोज पाण्डेय ,राखी त्रिपाठी ,कुनाल सिंह ,साधना सिंह,ए.कृष्ण ,पिंटू प्रीतम स्टारर इस फिल्म से बिंदु दारा सिंह भी पहली बार भोजपुरी दर्शकों से रु ब रु होंगे..विध्वंस अंधविश्वास की अंधी गलियों में भटकते इंसान के हैवान बनने की दिलचस्प कहानी है ..ऐसा हैवान जिसकी दास्ताँ हकीकत से बिल्कुल जुदा है ..चोली ,लंहगा और खटिया की भूल-भुलैया में भटकते भोजपुरी सिनेमा को ऐसे गंभीर विषय से जोड़ने की जो कोशिश निर्देशक अशोक गोस्वामी ने की है उसके लिए वो बधाई के पात्र हैं ..फिल्म की कहानी राकेश सिंह दिलावर ने लिखी है जबकि पटकथा है मनोज हंसराज की ..छायांकन भरत आर पार्थ सारथि ,निर्माण नियंत्रक-आनंद के प्रभाकर और संगीत राजेश रजनीश का है

No comments:

Post a Comment