Saturday, 12 November 2011

AZAMGADH KE KATTA - HYDER KAZMI NEW MOVIE

भोजपुरी फिल्म ‘रंगबाज’ के ज़रिये अपनी रंगबाजी दिखा चुके हैदर काजमी अब निर्माता दीपा यादव की फिल्म आजमगढ़ के कट्टा में नज़र आयेंगे। फिल्म के संगीतकार एवं निर्देशक राम यादव हैं। इस फिल्म की शूटिंग एक दिसम्बर से आजमगढ़ में की जाएगी। अपराध जगत पर बन रही ‘आजमगढ़ के कट्टा’ को लेकर निर्माता दीपा यादव कहती हैं, "मैंने हैदर काजमी की फिल्म ‘रंगबाज’ देखी थी। फिल्म देखने के बाद ही हमने तय कर लिया कि ‘आजमगढ़ के कट्टा’ में मुख्य भूमिका हैदर काजमी ही निभायेंगे"। साउंड स्टेशन के बैनर तले बनने वाली इस फिल्म की कहानी और संवाद लिखा है हरिद्वार शर्मा ने। हैदर काजमी के मुताबिक फिल्म ‘आजमगढ़ के कट्टा’ पूर्वांचल के अपराध जगत पर बनी रही है। हैदर काजमी पहली बार आजमगढ़ में शूटिंग करनेवाले हैं। वे कहते हैं मैं बिहार के जहानाबाद का हूं और आजमगढ़ में शूटिंग करना मेरे लिए वाकई एक लाजवाब अनुभव होगा।

No comments:

Post a Comment