Tuesday, 17 April 2012

हिट फिल्म का दबंग खलनायक- नीरज राज

हालिया प्रदर्शित फिल्म, सिने जगत में चर्चा का विषय तथा बॉक्स ऑफिस पर अब तक प्रदर्शित सभी फिल्मों से अच्छा व्यवसाय और हीरो, हिरोइन के बाद खलनायक (नीरज राज) की भूमिका को सभी के द्वारा सराहना वगैरह - वगैरह. जी हाँ, यह सब बाते हो रही है- आदिशक्ति इंटरटेनमेंट व सीता आर्ट्स प्रस्तुत एवं कुमारी माई मूवीज की फिल्म-\"जान तेरे नाम\" का. जिसके निर्माता- निर्देशक है- रमाकान्त प्रसाद. इस फिल्म में मुख्य खलनायक हैं- नीरज राज, जिनकी अनोखे अभिनय के कायल निर्माता व निर्देशकों के अलावा दर्शक भी हो गये हैं. उनका जितनी तारीफ किया जा रहा है.वह वाकई उसके हक़दार हैं. एक ओर जहां फिल्म में \"विराज भट्ट\" तथा \"खेसारी लाल\" दो हीरो हैं वहीं एकलौता खलनायक \"नीरज राज\" सबके छक्के छुड़ा रहे हैं. आज उनका काबिले तारीफ अभिनय देखकर सभी निर्माता - निर्देशक की पहली पसंद बन गये हैं

No comments:

Post a Comment