बिहार के भोजपुर जिले के आरा शहर के विष्णू शंकर बेलू हालिया रिलीज हुई फिल्म "ऐलान" में नाता सिंह नामक निगेटिव रोल में नज़र आयेंगे। मूलतः आरा महादेवा रोड के रहने वाले कृष्ण देव प्रसाद के पुत्र विष्णू शंकर बेलू ने "ऐलान" के अलावा "प्रतिज्ञा", "हमारा माटी में दम बा", "ये कैसी गुरूदक्षिणा", "देश में लवटल परदेसी" और "गठबंधन प्यार के" में भी अपने अभिनय का छाप छोड़ा है। विष्णू शंकर बेलू ने नाट्य प्रतियोगिताओं में भी कई उपलब्धियों सहित पुरस्कार भी पाया है जिसमें अखिल भारतीय नाट्य प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार शामिल है। विष्णू शंकर बेलू आज भी रंगमंच से जुड़े हुए हैं और दर्जनों नाटकों में उद्घोषक की सफल भूमिका निभा चुके हैं।
News By:- bhojpuriyacinema
News By:- bhojpuriyacinema

No comments:
Post a Comment