Tuesday, 29 November 2011
महुआ के खिलाफ शत्रुघ्न सिन्हा ने की शिकायत
भोजपुरी के एक मात्र मनोरंजन चैनल महुआ के खिलाफ अब बकायादार खुल कर सामने आने लगे हैं. पैसा डूबने के दर से अब तक चुप्पी साधे रखने वाले धारावाहिक निर्माताओ ने भी अब महुआ के खिलाफ अदालती कार्यवाई का मन बना लिया है , वहीँ चर्चित शो कौन बनेगा करोडपति के होस्ट शत्रुघ्न सिन्हा ने महुआ के खिलाफ सिने एंड टीवी आर्टिस्ट असोसिएशन ने लिखित शिकायत दर्ज करवाई है . सूत्रों के अनुसार के बनी करोडपति के होस्ट शत्रुघ्न सिन्हा का महुआ पर ६६ लाख, धर्मेन्द्र , हेमा मालिनी के २५ लाख, गोविंदा के २५ लाख, सोनाक्षी सिन्हा के २५ लाख और भोजपुरी फिल्मो के सुपर स्टार रवि किशन के १२.५० लाख रूपये, निरहुआ के १२.५० लाख , गायक उदित नारायण के ३ .२० लाख रूपये बकाया है. महुआ के रवैये से नाखुश हेमा मालिनी ने बताया की यह एक शर्मनाक बात है की कोई चैनल उनके द्वारा जीती गयी इनामी राशी को देना नहीं चाहती , उन्होंने कहा की वो जल्द ही इस मामले को सिने एंड टीवी आर्टिस्ट असोसिएशन में ले जाएगी. इधर गोविंदा और रवि किशन ने भी स्वीकार है की उन्हें इनामी राशि का भुगतान अभी तक नहीं किया गया है , जबकि वो राशि चेरिटी के लिए जाना है. इस सम्बन्ध में जब महुआ के मुंबई हेड पंकज तिवारी से बात करने की कोशिश की गयी तो उन्होंने फोन उठाना भी ज़रूरी नहीं समझा , बहरहाल प्रवर्तन निदेशालय द्वारा की गयी कारवाई से पहले से ही कमर तुडवा बैठी महुआ के दामन पर एक और दाग लग गया है. उल्लेखनीय है की महुआ के लिए धारावाहिक का निर्माण कर चुके कई प्रोडक्शन हाउस का महुआ पर करोडो रुपयों का बकाया है
News By:- Uday Bhagat
News By:- Uday Bhagat
नाटा सिंह के रोल में विष्णू शंकर बेलू
बिहार के भोजपुर जिले के आरा शहर के विष्णू शंकर बेलू हालिया रिलीज हुई फिल्म "ऐलान" में नाता सिंह नामक निगेटिव रोल में नज़र आयेंगे। मूलतः आरा महादेवा रोड के रहने वाले कृष्ण देव प्रसाद के पुत्र विष्णू शंकर बेलू ने "ऐलान" के अलावा "प्रतिज्ञा", "हमारा माटी में दम बा", "ये कैसी गुरूदक्षिणा", "देश में लवटल परदेसी" और "गठबंधन प्यार के" में भी अपने अभिनय का छाप छोड़ा है। विष्णू शंकर बेलू ने नाट्य प्रतियोगिताओं में भी कई उपलब्धियों सहित पुरस्कार भी पाया है जिसमें अखिल भारतीय नाट्य प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार शामिल है। विष्णू शंकर बेलू आज भी रंगमंच से जुड़े हुए हैं और दर्जनों नाटकों में उद्घोषक की सफल भूमिका निभा चुके हैं।
News By:- bhojpuriyacinema
News By:- bhojpuriyacinema
Sunday, 27 November 2011
Thursday, 24 November 2011
PYAAR KE BANDHAN NAA TOOTE MITWA MUSIC LAUNCHED
23-11-2011 The music of M.V.D. Motions Pictures' Pyaar Ke bandhan Naa Toote Mitwa was recently launched with great celebrations. On this occassion, the producer of the movie Praveen Kumar and the director of the movie Mahmood Alam were present. The movie has 9 songs altogether which have been penned by Jahid Akhtar and Shyam Dehati while the music has been composed by Rajesh Gupta. Udit Narayan, Kalpana, Indu Sonali, Pamela Jain, Khushbu Jain, Shashikant and Alok Kumar have rendered their voice for the song. The music has been released by King Music company. The movie stars Sanjeev Rajput, Manoj Tiger, Anuradha, Nishi Shalini and Nikhil Raj.
Source : Space Creative Medi
Source : Space Creative Medi
समाज के भ्रष्टाचार के खिलाफ एलान
समाज में व्याप्त भ्रष्टाचार व सामजिक कुरीतियों पर भोजपुरी फिल्मों के मेगास्टार मनोज तिवारी ‘‘मृदुल’’ व ‘‘आशिकी’’ फेम राहुल राय भोजपुरी फिल्म ‘‘ऐलान’’ ला रहे है। राहुल राय प्रोडक्शनस् के बैनर तले बनी इस फिल्म के माध्यम से वर्तमान समाज में व्याप्त भ्रष्टाचार को दिखाया गया है। इस फिल्म का निर्माण राहुल राय ने ही किया हैं वही फिल्म के निर्देशन की कमान संभाली है नवोदित धीरज कुमार नें। फिल्म में मनोज तिवारी ‘‘मृदुल’’, राहुल राय, योगेन्द्र तिवारी, मोनिका सिंह, लवलीना, लवी रोहतगी, मनोज टाईगर, गजेन्द्र चैहान, आलोक यादव व विष्णु शंकर बेलू की प्रमुख भूमिकाएँ हैं। फिल्म के बारे में सिनेस्टार राहुल राय बताते हैं की यह फिल्म भोजपुरी फिल्मों को नई दिशा देगी। फिल्म के गीतकार सच्चिदानंद कवच, संगीतकार गुणवंत सेन, लेखक सत्येन्द्र स्वामी हैं। फिल्म का प्रदर्शन 25 नवम्बर से सम्पूर्ण बिहार में मशहुर निर्माता-निर्देशक व वितरक सुनील बूबना द्वारा किया जा रहा है।
Tuesday, 22 November 2011
भोजपुरी बोलेगा बैडमैन....
हिंदी फिल्मों में अपने धांसू डायलौग से नायकों के छक्के छुड़ानेवाले बैडमैन यानि गुलशन ग्रोवर अब भोजपुरी नायकों की खबर लेंगे..... भोजवूड में उनके निशाने पर होंगे दिनेशलाल यादव 'निरहुआ'... गंगा और गंगोत्री जैसी फ़िल्में बनानेवाले निर्माता दीपक सावंत की अगली फिल्म "गंगा देवी" में गुलशन ग्रोवर पहली बार भोजपुरी दर्शकों के सामने होंगे.... निर्देशक अभिषेक चड्ढ़ा की इस फिल्म में इनके अलावा पाखी हेगड़े, गिरीश शर्मा के अलावा जया बच्चन भी एक खास रोल में नज़र आएँगी....इस फिल्म की शूटिंग लगभग कम्प्लीट हो चुकी है .
Deswa releasing all over on 25th November
Neetu Chandra's much awaited bhojpuri movie Deswa will be releasing on November 25th. Directed by Nitin Chandra, Champaran Talkies' Deswa has already been showcased in as many as 5 film festivals and yesterday, a special screening was held for the CM of Bihar, Niteesh Kumar. The music of the movie has been composed by Ashutosh Singh and famous singers like Sonu Nigamm, Mika, Sharda Sinha, Shreya Ghoshal and Bharat Vyas Sharma have rendered their voices to the songs. The cinematography is by Sanjay Khanzode while the editor of the movie is Archit D. Rastogi. The movie stars Kranti Prakash Jha, Deepak Singh, Ajay Kumar, Arti Puri, Ashish Vidyarthi and Neetu Chandra in special appearance.
News By:- bhojpuriyacinema
News By:- bhojpuriyacinema
Monday, 21 November 2011
Sunday, 20 November 2011
जल्द ही फ्लोर पर होगी पवन सिंह राजपूत
निर्माता रमण नैय्यर की फिल्म पवन सिंह राजपूत आगामी १० दिसंबर से फ्लोर पर जा रही है... फिल्म में तुलिप सिंह और पवन सिंह की मुख्य भूमिका है... मनोज सिंह टाइगर की कहानी पटकथा और संवाद से सजी इस फिल्म के डायरेक्शन की कमान एक बार फिर रामदेवन के हाथों में होगी ..कोरियोग्राफर से डाइरेक्टर बने रामदेवन इसी बैनर की दूसरी फिल्म 'काली' को भी डाइरेक्ट कर रहे हैं... फिल्म में गिरीश शर्मा भी एक अलग किरदार में नज़र आयेंगे.
Friday, 18 November 2011
CHALBAAZ CHULBUL PANDEY – EDITING IN PROGRESSES
The editing of Preetiraj Film Entertainment’s Chalbaaz chulbul Pandey is currently in progress, under the supervision of editor Nakul Prasad. Mamta Pawan jha is the presenter of this film. Producer – N. Ahuja, Story & Directions – T. Bobby Singh, Screenplay – Dialogue - Rakesh Tripathi, Lyrics- Shyam ji Shyam & Krishna Pandey, Music – Sawan Kumar, Cameraman – Anil Dhanda, Dances – Ricky Gupta & Santosh Kumar. It stars – T. Bobby Singh, Manoj Pandey, Rakhi Tripathi, Ritu Mehra, Umesh Singh, Alok Yadav, Gopal Rai, Sonu Jha, Pawan Jha, Rohit sing Matru , Arjun Singh, Sanjeev Mishra, Purnela, Jyoti and Sunita Yadav
News By:- Uday Bhagat
News By:- Uday Bhagat
Wednesday, 16 November 2011
श्रीमती चुलबुल पाण्डेय
श्रीमती चुलबुल पाण्डेय भोजपुरी की पहली प्रभावशाली फिल्म हो सकती थी ,परन्तु अपनी आपसी रंजिश के कारण इस फिल्म का निर्माता किशन शाह ने इस फिल्म से मुख्य किरदार सपना को हाशिये पर रख दिया और फलौप अभिनेता विनय आनंद के साथ महज ३-4 दिन की शूटिंग की और उसी के नाम फिल्म का नाम "विनय भईया कमाल कईले बाडन "रख दिया ,गौरतलब है की किशन शाह जिसे भोजपुरी की जरा भी समझ नहीं वो भोजपुरी नाम पर कमाने के लिए ऐसे कथा-वस्तु से खिलवाड़ किया जो किशन साह इतने दिनों के अपने फ़िल्मी कैरियर में आज तक कोई उत्कृष्ट फिल्म नहीं दे पाया ,वैसा व्यक्ति का जब श्रीमती चुलबुल पाण्डेय जैसी नारी प्रधान फिल्म लाने की बात कहा ,तो दर्शको ने पहले तो आश्चर्य व्यक्त किया की ऐसा दोयम दर्जे का व्यक्ति ऐसी सोच लाया कहाँ से ,मालूम चला ये कांसेप्ट भी फिल्म की अभिनेत्री सपना ने ही किशन साह को बड़े भाई ने नाते सुझाया था , परन्तु किशन साह के निकृष्टतम रवैये के चलते इस फिल्म का घालमेल हो गया ,फिर एक अच्छी फिल्म बनते बनते रह गयी.
Tuesday, 15 November 2011
"सईया डराईवर.." १८ नवम्बर से बिहार में
मशहूर निर्देशक प्रकाश झा व महेश मांजरेकर के सहयोगी निर्देशक रहे अंजनी कुमार बतौर निर्देशक अपनी पहली भोजपुरी फिल्म ‘‘सईया डराईवर बीबी खलासी’’ से भोजपुरिया पर्दे पर आने को तैयार हैं। अंजनी की फिल्म ‘‘जिनगी ह गाड़ी सईया डराईवर बीबी खलासी’’ भोजपुरिया दर्शकों को भरपूर मनोरंजन करेगी। इस फिल्म के माध्यम से पति-पत्नि की अमर प्रेम कहानी को दिखाया गया है। इस फिल्म की गीत-संगीत की काफी तारीफ हो रही है। फिल्म में गोधन, होली, डोमकच के गाने हैं। आलवेज बी पाजिटीव पिक्चर्स के बैनर तले बन रही इस फिल्म में भोजपुरी की प्रतिभाशाली अभिनेत्री रिंकू घोष व नवोदित अनुज गुप्ता की प्रमुख भूमिकायें हैं वही अन्य भूमिकाओं में कुणाल सिंह, अवधेश मिश्रा, नीलीमा सिंह, सीमा सिंह, राजीव परशुराम, बसंत कुमार, सुमन कुमार, सुगन्धा, स्नेहा पल्लवी, मास्टर साहिल राय, राजेश राजा व राम कुमार मोनार्क हैं। फिल्म में संगीत है प्रियदर्शन पाठक का वही गीत है विनय बिहारी का। फिल्म के पटकथा संवाद लेखक निलय उपाध्याय है। फिल्म का निर्माण अनुज गुप्ता व अंजनी कुमार ने किया है। फिल्म का प्रदर्शन 18 नवम्बर से सम्पूर्ण बिहार में किया जाएगा।
News By:- Bhojpuriyacinema.com
News By:- Bhojpuriyacinema.com
भोजपुरिया पर्दे पर छाने को तैयार ‘तुलिप सिंह’
भोजपुरी फिल्मों में छाने को तैयार हैं ग्लैमरस गर्ल तुलिप सिंह। तुलिप सिंह मूलतः उत्तरप्रदेश की रहने वाली हैं और जल्दी कई भोजपुरी फिल्मों में बतौर नायिका नजर आयेंगी। तुलिप ने अपने कैरियर की शुरूआत कृष्णा अभिषेक के अपोजिट सुपरहिट फिल्म ‘‘दे दऽ पिरीतिया उधार’’ से किया है। तुलिप की अभी भोजपुरी सुपरस्टार रविकिशन के साथ ‘‘धमाल कईल राजा’’, की शूटिंग चल रही है। इस फिल्म के निर्देशन की कमाल संभाली है चन्द्रसेन सिंह ने। वही भोजपुरी स्टार विनय आनंद के साथ तुलिप नैना चार करते नजर आयेंगी कोरियोग्राफर से निर्देशक बने रामदेवन की फिल्म ‘‘काली;; में। इसके अलावा तुलिप कई और फिल्मों में जलवे बिखेरती नजर आयेंगी। तुलिप सिंह कहती है कि मुझे भोजपुरी फिल्मों में काम करके काफी मजा आ रहा है मैं हर तरह की भूमिकाएँ करना चाहती हूँ। तुलिप भोजपुरी के कई बड़े बैनर्स के संपर्क में भी है।
Sunday, 13 November 2011
Saturday, 12 November 2011
AZAMGADH KE KATTA - HYDER KAZMI NEW MOVIE
भोजपुरी फिल्म ‘रंगबाज’ के ज़रिये अपनी रंगबाजी दिखा चुके हैदर काजमी अब निर्माता दीपा यादव की फिल्म आजमगढ़ के कट्टा में नज़र आयेंगे। फिल्म के संगीतकार एवं निर्देशक राम यादव हैं। इस फिल्म की शूटिंग एक दिसम्बर से आजमगढ़ में की जाएगी। अपराध जगत पर बन रही ‘आजमगढ़ के कट्टा’ को लेकर निर्माता दीपा यादव कहती हैं, "मैंने हैदर काजमी की फिल्म ‘रंगबाज’ देखी थी। फिल्म देखने के बाद ही हमने तय कर लिया कि ‘आजमगढ़ के कट्टा’ में मुख्य भूमिका हैदर काजमी ही निभायेंगे"। साउंड स्टेशन के बैनर तले बनने वाली इस फिल्म की कहानी और संवाद लिखा है हरिद्वार शर्मा ने। हैदर काजमी के मुताबिक फिल्म ‘आजमगढ़ के कट्टा’ पूर्वांचल के अपराध जगत पर बनी रही है। हैदर काजमी पहली बार आजमगढ़ में शूटिंग करनेवाले हैं। वे कहते हैं मैं बिहार के जहानाबाद का हूं और आजमगढ़ में शूटिंग करना मेरे लिए वाकई एक लाजवाब अनुभव होगा।
Friday, 11 November 2011
खली को भोजपुरी फिल्म में मनोज तिवारी का आमंत्रण
भोजपुरी फिल्म नायक व गायक मनोज तिवारी ने विश्व प्रसिद्ध पहलवान द ग्रेट खली को भोजपुरी फिल्म में भूमिका करने का आमंत्रण दिया है। मनोज तिवारी ने यह आमंत्रण ग्रेट खली के गांव घिरौना (हिमाचल प्रदेश) के दौरे के दौरान दिया है। हालांकि मनोज तिवारी के आमंत्रण को खली ने न तो इंकार किया है और न ही स्वीकार किया है। 20 अक्टूबर को अमेरिका से स्वदेश आने के बाद खली ने मनोज तिवारी को अपने गांव में धार्मिक अनुष्ठान में शामिल होने का निमंत्रण दिया। ऐसे में मनोज तिवारी बनारसी मिठाई के साथ खली के गांव पहुंच गए। अपने इस दौरे पर प्रतिक्रिया देते हुए मनोज तिवारी ने कहा, ‘बनारस की मिठाई पाकर खली बेहद खुश हुए। उनके पूरे परिवार ने मेरा हार्दिक स्वागत किया और जब खली ने मुझे गले से लगा लगाया वह क्षण मेरे लिए हद से ज़्यादा आनंद का क्षण था’।
New By:- bhojpuriyacinema
New By:- bhojpuriyacinema
Wednesday, 9 November 2011
VIRAJ BHATT - AJAY DIKSHIT IN DABANG MORA BALMA
विराज - अजय की ‘‘दबंग मोर बालमा’’
सिंघानिया क्रिएशन्स के बैनर तले निर्माता नीरज गुप्ता, प्रतिभा सिंह व जयेश पटेल और निर्देशक अवनि अगरवाल की फिल्म ‘‘दंबग मोर बालमा’’ का मुहूर्त पिछले दिनों संपन्न हुआ । फिल्म में भोजपुरी फिल्मो के दो दो एक्शन स्टार विराज भट्ट और अजय दीक्षित मुख्य भूमिका में हैं.
फिल्म के निर्माता नीरज गुप्ता, प्रतिभा सिंह, जयेश पटेल, गीतकार पवन मिश्रा, धन्नजय भटट एवं राणा सिंह, संगीतकार गणेश पाण्डेय, कार्यकारी निर्माता अरूण सिंह, लाईन प्रोडयूसर प्रिया सिंह, छायाकार नजीर खान, नृत्य निर्देशक मयंक अशोक है, जबकि कथा प्रतिभा सिंह एवं पटकथा और संवाद अवनि अग्रवाल का है, फिल्म में विराज भट्ट और अजय दीक्षित के साथ परी सिंघानिया, वैभव, राय, गोपाल राय, धारधार आवाज के स्वामी सुरेन्द्र पाल, संजय वर्मा, देव सिंह, अखिलेश शुक्ला एवं विकास के साथ सीमा सिंह है।
News by;- Uday Bhagat
Dil Deewana Launched
‘दिल दीवाना’’ की संगीतमय शुरूआत
आदि शक्ति इंटरटेनमेन्ट प्रस्तुत श्री रामेष्वर इन्टर¬प्राईजेज के बैनर तले बन रही ‘‘दिल दीवाना’’ की संगीतमय शुरूआत पिछले दिनों मुम्बई के एम. फोर. यू. स्टुडियो में की गई। इस अवसर पर मशहूर गायक उदित नारायण के स्वर में गाना रिकार्ड किया गया। फिल्म के गीतकार, संगीतकार, पटकथा, कथा व संवाद लेखक विनय बिहारी हैं। फिल्म का निर्माण अनिल अचरेकर कर रहे हैं वही निर्देषन की कमान संभाली है भागीरथी स्वान ने। फिल्म में विराज भट्ट, कुंवर विक्रांत, काजल रधानी, धर्मा व ब्रजेष त्रिपाठी की प्रमुख भूमिकाएं हैं। फिल्म के छायाकार अषोक राव व प्रचारक प्रषांत-निषांत हैं फिल्म के मुर्हूत के अवसर पर पब्लिसिटी डिजाईनर नरसू विषेष रूप से उपस्थित थे।
New By:- Uday Bhagat
आदि शक्ति इंटरटेनमेन्ट प्रस्तुत श्री रामेष्वर इन्टर¬प्राईजेज के बैनर तले बन रही ‘‘दिल दीवाना’’ की संगीतमय शुरूआत पिछले दिनों मुम्बई के एम. फोर. यू. स्टुडियो में की गई। इस अवसर पर मशहूर गायक उदित नारायण के स्वर में गाना रिकार्ड किया गया। फिल्म के गीतकार, संगीतकार, पटकथा, कथा व संवाद लेखक विनय बिहारी हैं। फिल्म का निर्माण अनिल अचरेकर कर रहे हैं वही निर्देषन की कमान संभाली है भागीरथी स्वान ने। फिल्म में विराज भट्ट, कुंवर विक्रांत, काजल रधानी, धर्मा व ब्रजेष त्रिपाठी की प्रमुख भूमिकाएं हैं। फिल्म के छायाकार अषोक राव व प्रचारक प्रषांत-निषांत हैं फिल्म के मुर्हूत के अवसर पर पब्लिसिटी डिजाईनर नरसू विषेष रूप से उपस्थित थे।
New By:- Uday Bhagat
Monday, 7 November 2011
SAIYAN DRIVER BIBI KHALASI - RELEASEING ON 11TH NOVEMBER IN BIHAR
Always Be positive Pictures & Rachit Recreations Producer Anuj gupta & Anjani kumar “SAIYAN DRIVER BIBI KHALASI” Is slated for releaseing on 11th November in bihar. directed by Anjani kumar . Lyrics-Vinay bihari, music director priyadarshan phathak , Story-Raamdhari singh diwakar , Screenplay –dialouge- nilay upadhaya. Cast-Kunal Singh, Rinku Ghosh,Awadhesh mishra ,Nilima singh,Prakash jais, Rajeev kumar, Basant kumar , rajesh raja, sughandha And Introducing Anuj gupta & seema singh in special song.
News by- uday bhagat
Sunday, 6 November 2011
Ek Aur Faulad Releasing in Mumbai on 11th Nov
After grand successes in Bihar Shree Brijeshwari Films’s “FAULAAD” is now releasing on Mumbai on 11th November . The Film is being produced by Rajnish Gupta and directed by Firoz khan , Co - producer – Ritu Gupta, Writer – Sanjay Rai, Music director – Rajesh -Rajnish, Lyrics by Bipin Bahar, Shyam Dehati, and Pyare lal kavi . Cinematographer - Firoz khan. Exec. Producer – K.M. Singh ( Kanhaya). It stars – Ravi Kishan, Sushil Singh , Prakash Jais, Awadhesh Mishra, Brijesh Tripathi , Harry josh, Ratnesh varanvaal, Kiran Yadav, Rajesh Tomar, Ritu Pandey and introducing Anjana singh
Friday, 4 November 2011
Bhail Tohra Se Pyar I Love You - First look
Staring:- Vinay Anand, Ruby Singh, Uttam kumar, Puja singh , Upasna Singh, Dev Malhotra, Mehnaz, Shambhu Prasad, Lalan Tiwari, Bhavana Agarwal, Santosh Yamraj and others. The film is being cinematographed & directed by Shaad Kumar and written-produced & lyrics by Dharmendra Maurya “Bablu”. it has music by Mangesh Raul
निरहुआ मेल का बनारस में पहले हफ्ते में रिकार्डतोड़ कलेक्शन
दीपावली के मौके पर बनारस में रिलीज हुई दिनेश लाल यादव और पाखी हेगड़े अभिनीत भोजपुरी फिल्म "निरहुआ मेल" ने पहले हफ्ते में रिकार्डतोड़ कलेक्शन प्राप्त किया। इस फिल्म ने पिछले साल के रिकार्ड २,४६,००० के पहले हफ्ते के व्यवसाय को तोड़ते हुए २,५५,००० का व्यवसाय किया जो कि बनारस में किसी भी भोजपुरी फिल्म का रिकार्ड है। इससे पहले यह रिकार्ड निरहुआ अभिनीत ही फिल्म दाग के नाम था। निरहुआ मेल ने दीपावली का पूरी तरह से लाख उठाते हुए बनारस में पहले दिन और पहले हफ्ते के सभी रिकार्ड अपने नाम कर लिए। श्री प्रियंका पिक्चर्स के बैनर तले बन रही निर्माता के. एस. साईं बाबा व ए. दासू के इस फिल्म के निेर्दशक जी. सुब्बा राव हैं और फिल्म में दिनेशलाल यादव ‘निरहुआ’’, पाखी हेगड़े, मनोज टाईगर, गोपाल राय, ललन सिंह, रोजा उस्मानी व अवधेश मिश्रा की प्रमुख भूमिकाएँ है।
News by:- bhojpuriyacinema.com
Subscribe to:
Posts (Atom)