Tuesday 31 January 2012

"मेहरारू बिना रतिया कइसे कटी" का पोस्ट प्रोडक्शन शुरू

निर्माता अनुज कुमार ने अपनी फिल्म निर्माण कंपनी ए. एस. पिक्चर्स इंटरटेनमेंट के बैनर तले व्यवसायिक मसालो से सजी फिल्म "मेहरारू बिना रतिया कइसे कटी" का निर्माण किया है। अनुज कुमार कहते है कि यह एक विशुद्ध व्यवसायिक फिल्म है जिसमें भोजपुरी दर्शको को सुपरहिट गीत, संगीत व मसाले देखने को मिलेगें। फिल्म का निर्देशन नवोदित अजय एस. झा के जिम्मे है। फिल्म में भोजपुरी सिनेमा के कुँवर विक्रांत, मोनालिसा, आलोक कुमार, प्रकाश अवस्थी, अंजली, कोमल ढिल्लन, आनंद मोहन, अनुप अरोड़ा, विपीन सिंह, अन्नू सिंह, प्रमोद गोस्वामी व हीरालाल यादव की प्रमुख भूमिका है। फिल्म में गीत हैं अरविंद तिवारी के व संगीत है अमन श्लोक के। फिल्म के कार्यकारी निर्माता महेश उपाध्याय हैं। फिल्म में विक्रांत, मोनालिसा व कोमल ढिल्लन पर कई हॉट दृश्य फिल्माये गये हैं। फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन इन दिनों मुंबई में जोर-शोर से जारी है।

‘गजब सीटी मारे सईयां...’ में सुदीप-मोनिका की जोड़ी

भोजपुरी नायक सुदीप पाण्डेय व नई अदाकारा मोनिका बत्रा की जोड़ी पदमावती पिक्चर्स के बैनर तले बन रही निर्माता अनिल जी सिंकर की फिल्म "गजब सिटी मारे सईंया पिछवारे" में देखने को मिलेगी। निर्देशक बलजीत सिंह की इस फिल्म में सुदीप व मोनिका का लव एंगल है। इस फिल्म में सुदीप व मोनिका के ऊपर कई गाने फिल्माये गये हैं। फिल्म में सुदीप मोनिका के साथ मनोज द्विवेदी, सुप्रेरणा सिंह व संजय पाण्डेय की प्रमुख भूमिकायें है। फिल्म के गीतकार राजेश मिश्रा, फणिन्द्र राव, संगीतकार छोटे बाबा है। बकौल सुदीप-मोनिका दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करेगी यह फिल्म।

चार फरवरी से चुनावी समर में उतरेंगे रवि किशन

भोजपुरी फिल्मो के सदाबहार सुपर स्टार रवि किशन आगामी चार फरवरी से उत्तर प्रदेश चुनाव प्रचार का शंखनाद करेंगे. फिल्मो की शूटिंग में व्यस्तता के वावजूद उन्होंने कोंग्रेस आलाकमान की बात मानते हुए चुनाव प्रचार करने का फैसला किया है. रवि किशन के अनुसार वो पूर्वांचल के सभी विधान सभा क्षेत्रो में कोंग्रेसी उम्मीदवारों के लिए जनता से वोट माँगना चाहते हैं , लेकिन फिल्मो की लम्बी कतार की वजह से इसमें अड़चन आ रही है , फिर भी वो अधिक से अधिक विधान सभा का चुनावी दौरा करेंगे . उन्होंने विश्वास जताया की राहुल गांधी का युवा नेतृत्व इस बार लम्बे समय बाद उत्तर प्रदेश में कोंग्रेस की सरकार लाएगी. फिलहाल सिलवासा में सुप्रसिद्ध निर्देशक दयाल निहलानी की फिल्म की शूटिंग कर रहे रवि किशन को चुनाव प्रचार में शामिल होने के लिए अपने दो निर्माताओं से शूटिंग की तारीख आगे बढाने का अनुरोध करना पड़ा है . रवि किशन के अनुरोध को उन्होंने भी स्वीकारते हुए अपनी शूटिंग की तारीख आगे बढ़ा दी है. उल्लेखनीय है की कोंग्रेस ने पिछले चुनाव की तरह इस चुनाव में भी रवि किशन के लिए विशेष हेलिकोप्टर की व्यवस्था की है ताकि वो अधिक से अधिक विधान सभा क्षेत्रो में चुनाव प्रचार कर सके . इसके अलावा रवि किशन ने मुंबई महानगर पालिका के चुनाव प्रचार में भी हिस्सा लेना स्वीकार कर लिया है . मुंबई में कुल कितने इलाको में रवि किशन की चुनावी सभा होगी इसका खुलासा जल्द ही मुंबई कोंग्रेस करेगी

डकैत को दिल दे बैठी चांदनी

गुजराती फिल्मो की सुपर अदाकारा चांदनी चोपड़ा इन दिनों एक डकैत के प्यार में पागल हो गयी है वो भी एक भोजपुरिया डकैत को . जी हाँ चांदनी बिरजू नाम के एक भोले भाले युवक से प्यार करती थी लेकिन हालात बस बिरजू डकैत बन जाता है , फिर भी चांदनी का प्यार बिरजू से कम नहीं होता है . वह ना सिर्फ डकैत के साथ बीहड़ो में भटकती है बल्कि उन्हें भरोसा है डकैत बिरजू एक ना एक दिन वापस भोला भाला बिरजू बन कर लौटेगा . आप सोच रहे होंगे की ये हकीकत है या फ़साना ? तो आपको बता दें की यहाँ पूरा मामला फ़िल्मी है . दरअसल चांदनी चोपड़ा निर्देशक रवि भूषण की फिल्म डकैत में सुपर स्टार पवन सिंह की प्रेमिका की भूमिका में हैं. चांदनी के अनुसार डकैत के लिए जब निर्देशक रविभूषण ने इस भूमिका के लिए बताया तो लगा भोजपुरी में वापसी के लिए इससे अच्छी फिल्म कोई हो ही नहीं सकती . निर्देशक रवि भूषण के अनुसार चांदनी में गजब की अभिनय क्षमता है और डकैत में उसने इसका बखूबी परिचय दिया है. मिथिला टाकिज के बैनर तले निर्मित डकैत जल्द ही दर्शको के सामने होंगी.
News by:- Uday Bhagat

Monday 30 January 2012

मेहरारू चाही मिल्की वाइट first look

Staring:- धीरज पंडित,रानी चटर्जी,प्रिएश सिन्हा ,नीलिमा सिंग,गजेंद्र चौहान , विष्णु शंकर वेलु

खनू पसीना ३ फरवरी से

भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार दिनेशलाल यादव ‘निरहुआ’’ व पवन सिंह इन दिनों खून पसीना की राह पर चल चुके हैं। इसकी झलक दर्शको को मिलने वाली है ३ फरवरी से . यह फिल्म सम्पूर्ण भारत में एक साथ रिलीज़ हो रही है . इस फिल्म में निरहुआ जहाँ खून बहाने की राह पर चल चुके हैं वहीं पवन सिंह पसीना बहाने की राह पर चल रहे हैं। दोनो स्टार दरअसल अपनी नई फिल्म ‘खून-पसीना’ में खून व पसीना की राह पर चलते दिखेंगें। निरहुआ इंटरटेनमेंट प्रा. लि. प्रस्तुत शिव फिल्मस् के बैनर तले बन रही इस फिल्म में निरहुआ एक ऐसे युवक की भूमिका में हैं जिसका मानना है कि मंजिल पाने के लिए खून बहाना पड़ता है वही पवन सिंह का मानना है कि मंजिल पाने के लिए पसीना बहाना पड़ता है। प्रसिद्ध निर्देशक रामाकांत प्रसाद निर्देशित इस फिल्म में निरहुआ व पवन का शानदार एक्शन दिखेगा। फिल्म में खून व पसीना की लड़ाई में जीत किसकी होती है ये तो फिल्म प्रदर्शन पर मालूम पड़ेगा। फिल्म का निर्माण हिन्दी फिल्म ’’आशिक बनाया आपने’’ व ‘‘दिल दिया है’’ फेम निर्माता बाला भाई ने किया है’’। इस फिल्म में पाखी हेगड़े व मोनालिसा दो नायिकायें हैं। फिल्म के गीतकार अशोक कुमार दीप, बिनय बिहारी, प्यारेलाल यादव, संगीतकार अशोक कु. दीप है।

Friday 27 January 2012

भोजपुरी सेलिब्रेटी 20 : 20 क्रिकेट





भोजपुरी टाइगर से पराजित हुआ भोजपुरी जवान
भोजपुरी की प्रसिद्ध अभिनेत्री पाखी हेगड़े की कंपनी सेन्हूर इंटरटेनमेंट प्रा. लि द्वारा क्रिकेट और भोजपुरी सिनेमा को एक दूसरे का पूरक बनाने के उदेश्य से एक अनुठे उपक्रम की शुरूवात की गयी है। भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री से कलाकारों के पहले टी 20 क्रिकेट मैच का उदघाटन गणतंत्र दिवस के अवसर पर भोजपुरी फिल्मों के दो सुपरस्टार मनोज तिवारी ‘मुदुल’ और दिनेशलाल यादव ‘निरहुआ’ की टीम के बीच गोरेगाँव स्थित विनस स्पोर्टस ग्राउण्ड में खेले गये मैच के साथ किया गया। निरहुआ भोजपुरी जवान टीम के कप्तान है तो मनोज तिवारी भोजपुरी टाईगर टीम के। मैच का उदघाटन निर्माता दीपक सांवत और इन्कम टैक्स कमीश्नर एस. एस. पी. सिंह ने नारियल फोड़ कर किया। मैच में टाॅस जीतकर क्षेत्ररक्षण का फैसला भोजपुरी जवान के कप्तान दिनेशलाल यादव ‘निरहुआ’ ने किया। भोजुपरी टाइगर्स ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 221 रन बनाया। भोजपुरी टाइगर्स के तरफ से शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए उत्तम तिवारी ने नाबाद 108 रन बनाया और अजय शर्मा ने 64 रन की शानदारी पारी खेली। भोजपुरी टाइगर्स के कप्तान मनोज तिवारी सिर्फ आठ रन ही बना सके। उन्हें प्रवेशलाल यादव की गेंद पर आदित्य ओझा ने कैच लपका। भोजपुरी टाइगर्स की तरफ से अभय सिन्हा 10 और सुधीर सिंह ने नाबाद 6 रन बनाये। भोजपुरी जवान की ओर से बिक्रांत सिंह, प्रवेशलाल यादव व दौलत चटर्जी ने एक-एक विकेट झटका। 221 रन के स्कोर का पीछा करने उतरी भोजपुरी जवान की टीम सिर्फ 163 रन ही बना सकी। भोजपुरी जवान की तरफ से सर्वाधिक 40 रन आकाश मुखर्जी ने बनाया और रविकांत ने 32, प्रवेशलाल ने 17 व आलोक कुमार एवं प्रकाश जैश ने 11-11 रन बनाये। भोजुपरी जवान के कप्तान निरहुआ सिर्फ 4 रन ही बना सके। उन्हें सुधीर सिंह ने पगबाधा आउट किया। भोजपुरी टाइगर्स की तरफ से मनोज तिवारी व सुधीर ने दो-दो, व उत्तम तिवारी ने तीन विकेट लिया। देव पाण्डेय व विकास सिंह ने एक-एक विकेट झटका। मैन आॅफ दी मैच का पुरस्कार शतकवीर 108 रन बनाने वाले व तीन विकेट चटकाने वाले हरफनमौला खिलाड़ी उत्तर तिवारी को दिया गया। भोजपुरी जवान का आखिरी विेेकेट हैरी फर्नाडिस की गेद पर मनोज तिवारी ने रन आउट कर लिया। मैच के पहले संवाददाता सम्मेलन में सेन्हूर इंटरटेनमेंट का लोगो मनोज तिवारी, दिनेशलाल यादव ‘निरहुआ’ व पाखी हेगड़े ने जारी किया। पाखी हेगड़े ने सवंाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि सेन्हूर इंटरटेनमेंट की योजना अपने बैनर तले फिल्म, टी. वी. शो और बड़े इवेंट करने की है। पाखी हेगड़े के अनुसार उनके इस काम में भोजपुरी इंडस्ट्री से जुड़े सभी लोगों का सहयोग उन्हें मिल रहा है। मनोज तिवारी ने अपनी टीम की जीत पर हर्ष जताया व इसका पूरा श्रेय अपने टीम के हरफनमौला प्रदर्शन को दिया। भोजपुरी जवान के निरहुआ ने कहा कि आज टाईगर्स ने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया इसीलिए हमारी हार हुई। मनोज तिवारी व निरहुआ ने सेन्हूर इंटरटेनमेंट की इस पहल का स्वागत किया। सेन्हूर इंटरटेनमेंट के प्रवक्ता प्रशांत निशांत के मुताबिक भोजपुरी कलाकारों के सेलीब्रेटी टी 20 क्रिकेट चैम्पीयनशिन के तीन मैचों की श्रृखंला का आयोजन अगले माह पटना में किया जायेगा।

“JAANWAR” SHOOTING IN PROGRESS

 
Aadishakti entertainments & sita arts Presents Kumari Maai movies “JAANWAR” Shooting Is in progress at various locations of Mumbai. Producer-Director-Ramakant Prasad ,Music-Ashok kumar deep ,Lyrics-Ashok kumar deep ,Vinay bihari,brijesh pandey &pyarelal yadav .Cast- Viraj bhatt,Suprena Singh,Tanushree chatterjee ,priya Sharma,Neeraj raaz poudel&Anil yadav. Cinematographer-Shyamal chakravarti,Action-Heera yadav,Nishat khan,Writer-Surendra Mishra.

Prem Kahani 1857 Ki Movies First look

Thursday 26 January 2012

गुलशन ग्रोवर ने गाया भोजपुरी गाना

बॉलीवुड के बैडमैन यानि गुलशन ग्रोवर को भोजपुरी कुछ ज्यादा ही भा गई है। दीपक सावंत की फिल्म गंगा देवी से भोजवूड में अपनी शुरुआत करनेवाले गुलशन अब इसी फिल्म में कल्पना के साथ सुर में सुर मिलाते नज़र आयेंगे। मधुकर आनंद के धुनों की गुलशन ने अपनी आवाज़ में कुछ अलग ही अंदाज़ दिया है। निर्देशक अभिषेक चड्ढ़ा के मुताबिक जब गुलशन को गाने के ये बोल सुनाये गए, तो उन्होंने इसे अपनी आवाज़ में गाने की इच्छा ज़ाहिर जिस पर अभिषेक ने हामी भर दी। तो अब तैयार रहिये इस गुलशन राग का आनंद उठाने के लिए।

छोटे पर्दे से बड़े पर्दे पर मोहसिन खान

महुआ टी.वी. का चर्चित धारावाहिक स से सरस्वती में सरस्वती के पति रामसेवक की भूमिका निभा रहे मोहसिन खान अब फिल्मों की तरफ अपना रूख मोड़ लिया है। इनकी पहली भोजपुरी फिल्म जंग, जो अभय सिन्हा द्वारा निर्माणित है। गंगा और कर्मनाशा के तट पर स्थित एक विशाल गाँव बारा (गाजीपुर) है जहाँ इनकी मातृभूमि है। एक बात बताना तो भूल ही गया भोजपुरी सिनेमा के जन्मदाता नजीर हुसैन साहब के रिस्तेदार भी हैं। गंगा मईया तोहे पियरी चढ़ईबो जैसी फिल्म से हुसैन साहब ने भोजपुरी सिनेमा की नींव दी। मोहसिन खान 3 साल होटल मॅनेजमेंट के बाद 3 साल लगातार थियेटर करने वाले मोहसिन को बचपन से शौक था हीरो बनने का और पिता इम्तियाज खान जी का भी पूरा सहयोग रहा है और आज स से सरस्वती जैसे धारावाहिक से छाप छोड़ने में सफल रहे हैं जो काफी सराहा जा रहा है। मोहसिन तीन भोजपुरी फिल्में साईन किए हुए हैं जल्द ही मोहसिन छोटे पर्दे से बड़े पर्दे में भी धमाल मचाने वाले हैं।

भोजपुरी गीतों को डुबोती अश्लीलता

 
आज के भोजपुरी गीत तो देखे. भाई लोगो ने कल्पनाशीलता के ऐसे ऐसे बाण छोड़े है कि माथाथाम लेने का मन करता है. आज के भोजपुरी गीतों का चोली और लहंगा से इतना गहरा रिश्ता है कि पूछिए मत. हर गीत में चोली लहंगे का जिक्र जरूर है और आलम ये है कि “मोरे लहंगा में आवे रे भूकम्प “, “लहंगा में सबसे बड़ा ATM ” , “हमरे लहंगा में मीटर लगा दी राजाजी ”, “तोहारलहंगा उठा देब रिमोट से” इत्यादि गीतों कि श्रंखला शुरू हो गयी और ये किसी को नहीं पता कि ये कहा जा के रुकेगा. अगर कल्पनाशीलता में कुछ कसर रह गयी हो तो “हाई पॉवर के चुम्बक बाटे इनका दुप्पटा के पीछे ” या “कसम से देह रसगुल्ले बा” जैसे गीतों ने ये कमी भी पूरी कर दी. अभी कुछ महीनों पहले अपने गाँव मै गया तो वहा जब भी किसी मोबाइल पे आप काल करिए तो ये गीत जरूर सुनने को मिलता था “मिस काल मारत तारु किस देबू का हो”. गाँवों में किसी और स्तर पर प्रोग्रेस हुई हो या ना हुई हो पर भैसचराते हुए नंगे बदन लोगो के पास एक अच्छा और महंगा मोबाइल सेट जरुर मिल जाएगा जिसमे इस तरह के गीत आपको बजते हुए सुनाई पड़ जायेंगे. अगर आप गाँव में किसी तरह इन गीतों को इलेक्ट्रोनिक माध्यम से सुनने से रह गए तो चिंता ना करे कोई बहुत ही कम उम्र का बच्चा आपको वोही गीत आपको लाइव सुना देगा!!!
तकलीफ की बात ये है कि आप चाहे तो भी कुछ नहींकर सकते. किसी के माता पिता से आप शिकायत करे तो या तो वो खीस निपोर के रह जाते है या फिर उल्टा आपको ही एक अच्छा खासा लेक्चर सुनादेंगे. गाँव में जरा सी बात का बतंगड़ बनते देर थोड़ी ना लगती है. खैर मै गीतों के स्तर में गिरावट की बात कर रहा था. लोकगीतों की हमारे यहाँ समृद्ध परंपरा रही है और अवधी, बृजभाषा या भोजपुरी के गीतों की धूम रही है जिनमे एक से बढ़कर एक गीत जीवन के हर मोड के लिए है बिरह से लेकर मिलन तक. यहाँ तक कि मौसमके हिसाब से भी लोकगीत है जैसे होली, चैती और कजली. लोकगीत गायकों जैसे शारदा सिन्हा, भरत शर्मा, मनोज तिवारी और बालेश्वर यादव जैसे गायकों ने इन गीतों को एक नया ही आयाम दिया है. अगर मै ये कहू तो गलत नहीं होगा कि देश के आप किसी कोने में चले जाए तो तरह तरह के लोकगीतों की भरमार है और इनके गाने वाले भी इनको खूब रस में डूबकर गाते है. इन सब को देखते हुए इन अश्लील गीतों का हर तरफ छा जानामुझे बहुत खलता है. आप आंचलिक क्षेत्रो में किसी भी सीडी शॉप पे जाए तो आपको एक भी ढंग केगानों की सीडी नहीं मिलेगी पर हा ऐसे बेकार के गीतों की वो हज़ार सीडी आपको वो दुकानदारथमा देगा. अब इन गीतों की बाढ़ क्योंइतनी आ गयी वो तो राम जाने पर चलते चलते मै ये दो अपनी पसंद के भोजपुरी गीत जरूर सुनवाना चाहता हू. सुनने से डरे मत इनमे लहंगा ,चोली औररसगुल्ले का जिक्र नहीं. निश्चिंत रहे आपलोग. मै यही तो बताना चाहता हू कि इस तिकड़ी के अभाव के बाद भी गीत जियरा को मस्त कर सकता है

Tuesday 24 January 2012

Prem Kahani 1857 Ki Movies Poster

फिल्म ’’कालिया’’ के खलनायक बालेश्वर सिंह



बहुचर्चित भोजपुरी फिल्म ‘‘कालिया‘‘ जिसका निर्माण भोजपुरी के प्रसिद्ध अभिनेता हैदर काजमी कर रहे हैं फिल्म के लेखक-निर्देशक शिवराम यादव है। मुख्य खलनायक बालेश्वर सिंह निभा रहे हैं।


बालेश्वर सिंह का कहना है कि जहाँ मेरी कई फिल्में रिलीज होने वाली हैं और कई फिल्मों की शूटिंग भी चल रही है। लेकिन फिल्म कालिया मेरे कैरियर के लिए मील का पत्थर साबित होगी। फिल्म में मुख्य कलाकार हैदर काजमी, अक्षरा सिंह, सी. पी. भटट व अनिल यादव है। निर्देशक शिवराम यादव का कहना है कि इस फिल्म में नायक हैदर काजमी और खलनायक बालेश्वर सिंह की कैमिस्ट्री दर्शकों को बहुत पसंद आयेगी। हैदर काजमी कहते हैं कि जिस तरह से हमारी फिल्म रंगबाज, दर्शकों का स्वस्थ मनोरंजन किया है कालिया भी उनकी उम्मीद पर खरा उतरेगी क्योंकि यह फिल्म भी साफ-सुथरी, संपंूर्ण पारिवारिक होगी।
इनकी अन्य आने वाली फिल्म ‘‘रूपिया के बोल बाला’’ ‘‘गरदा उड़ा देब’ ‘‘बुलन्दी’’ ‘‘हम मस्ताने’’ इत्यादि हैं। इसके अलावा दिल ले गईल ओढनिया वाली में भी बतौर खलनायक आने वाले है। जिसकी शूटिंग मुंबई में जोर-शोर से हो रही है। इस फिल्म का निर्माण कर रहे है। फिल्म वितरक से निर्माता बने राजेश पप्पू, निर्देशन कर रहे है। अरविंद चैबे। फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं, छत्तीसगढ़ के सुपरस्टार शशी मोहन सिंह, भोजपुरी फिल्मों के फोक सिंगर खेसारी लाल और अंजना सिंह आदि।

आकाश योगी की "चलल लालचिंगारी"

ए. एस. मीना फिल्मस् के बैनर तले बनी एक्शन प्रधान फिल्म "चलल लाल चिंगारी" लेकर आ रहे हैं पटना के रहने वाले निर्देशक आकाश योगी। यह फिल्म पूरी तरह बिहार के सच्ची घटना पर आधारित है। आतंकवादी कैसे पैसा लेते हैं, इस कलयुग में इनकी क्या मजबूरी होती है, उसे मजबूर कौन-कौन लोग करते हैं, इस फिल्म में दिखने की कोशिश की जायेगी। यह फिल्म शीघ्र ही प्रदर्शित होगी। फिल्म में कुल आठ गाने हैं। फिल्म के माध्यम से अभिनेता राहुल सिंह को पर्दे पर उतारा जा रहा है जिनका साथ दे रही हैं अभिनेत्री सरिका संघमित्रा। इस फिल्म को प्रस्तुत कर रहे है सुरेन्द्र कुमार एवं आनंद मधुकर। निर्माता योग नारायण, लेखक निर्देशक आकाश योगी, पटकथा संवाद सतेन्द्र स्वामी, गीत. बी. साही, संगीत अरविंद मधुर, छायांकन अरूण मिश्रा, नृत्य निक्की बत्रा, केदार सुब्बा, एक्शन जीतू सिंह, आर्ट मुकेश सिंह, सुनील झा एवं पी. आर. ओ संजय भूषण पटियाला। मुख्य कलाकार नवोदित राहुल सिंह, सारिका संघमित्रा, प्रिती सिंघानिया, चन्द्र भूषण तिवारी, पूजा पंडित, आर. एस. गिरी, इंदर उपाध्याय, लक्ष्मी, अर्चना मांसी, छाया वर्मा, आकाश योगी, सोनम एवं उपासना सिंह है।

खनू पसीना ३ फरवरी से

भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार दिनेशलाल यादव ‘निरहुआ’’ व पवन सिंह इन दिनों खून पसीना की राह पर चल चुके हैं। इसकी झलक दर्शको को मिलने वाली है ३ फरवरी से . यह फिल्म सम्पूर्ण भारत में एक साथ रिलीज़ हो रही है . इस फिल्म में निरहुआ जहाँ खून बहाने की राह पर चल चुके हैं वहीं पवन सिंह पसीना बहाने की राह पर चल रहे हैं। दोनो स्टार दरअसल अपनी नई फिल्म ‘खून-पसीना’ में खून व पसीना की राह पर चलते दिखेंगें। निरहुआ इंटरटेनमेंट प्रा. लि. प्रस्तुत शिव फिल्मस् के बैनर तले बन रही इस फिल्म में निरहुआ एक ऐसे युवक की भूमिका में हैं जिसका मानना है कि मंजिल पाने के लिए खून बहाना पड़ता है वही पवन सिंह का मानना है कि मंजिल पाने के लिए पसीना बहाना पड़ता है। प्रसिद्ध निर्देशक रामाकांत प्रसाद निर्देशित इस फिल्म में निरहुआ व पवन का शानदार एक्शन दिखेगा। फिल्म में खून व पसीना की लड़ाई में जीत किसकी होती है ये तो फिल्म प्रदर्शन पर मालूम पड़ेगा। फिल्म का निर्माण हिन्दी फिल्म ’’आशिक बनाया आपने’’ व ‘‘दिल दिया है’’ फेम निर्माता बाला भाई ने किया है’’। इस फिल्म में पाखी हेगड़े व मोनालिसा दो नायिकायें हैं। फिल्म के गीतकार अशोक कुमार दीप, बिनय बिहारी, प्यारेलाल यादव, संगीतकार अशोक कु. दीप है।

Monday 23 January 2012

संगीत से अभिनय के मैदान में कंचन अवस्थी

कंचन अवस्थी भले ही अभिनय के क्षेत्र में नया नाम हो लेकिन लखनऊ की इस नायाब अदाकारा ने कम समय में ही अभिनय के दीवानों को अपने अभिनय से दीवाना बनाया है . अभिनय की दुनिया में हाल ही में कदम रखने वाली कंचन का इस क्षेत्र में आना इत्तेफाक ही है. संगीत में बचपन से रूचि रखने वाली और पढाई में होनहार कंचन ने विज्ञान से पढाई जारी रखते हुए कंप्यूटर साइंस की पढाई पूरी की और अपने संगीत के शौक को नया रूप देने के लिए लखनऊ के भातखंडे संगीत महा विद्यालय से संगीत की शिक्षा ग्रहण की . इसी दौरान कंचन ने रंगमंच पर भी अपने अभिनय की नीव डाली. इस क्षेत्र में लोगों की वाह वाही मिलने के बाद उन्होंने गायन के साथ साथ अभिनय पर भी ध्यान देना शुरू कर दिया . गायकी और रंगमंच का मेल कायम रखते हुए मुंबई आई कंचन को अभिनय के मक्का कहे जाने वाले पृथिवी थियेटर में भी अपना हूनर दिखाने का मौका मिला . फिलहाल ससुरो कब्बो दामाद रहल, नाचा गाव मजा करा सहित कुछ भोजपुरी और एक हिंदी फिल्म में अभिनय कर रही कंचन ने अपनी पढाई को भी जारी रखा है और एम.बी.ए. की तैयारी में जुटी है. फिल्मो के साथ साथ कंचन ने छोटे परदे पर भी अपनी अदाकारी दिखलाई है , इसके अलावा दो लघु फिल्म भी उनके खाते में हैं जिसमे उनके अभिनय की काफी तारिफ हुई थी. अच्छे कामो में भरोसा रखने वाली कंचन का मानना है की इमानदारी और मेहनत कभी व्यर्थ नहीं जाता और उसका अच्छा फल अवश्य मिलता है

कुमार सानू के गाने के साथ इंतकाम का हुआ शुभारम्भ

पिछले दिनों रंगभूमि फिल्मस् के बैनर तले बन रही भोजपुरी फिल्म "इंतकाम - एगो बदला" का पहला गाना कुमार सानू की आवाज में गीत रिकार्ड किया गया और साथ ही साथ फिल्म का मुहूर्त भी किया गया। गीतकार जे. बी सक्सेना, राजेश राज, संगीतकार राजेश अनिल, छायाकन अबूशाद, मारधाड़ एस. शेख, नृत्य अमित शुक्ला का है। इस फिल्म के मुख्य कलाकार होंगें आशीष पाठक, कल्पना शाह, श्री कंकानी, शिवपूजन मौर्या, अभिलाषा, प्रतिभा सिंह, सुजीत कुशवाहा, जय प्रकाश दूबे, माधुरी पाण्डेय व संजय पाण्डेय। सह निर्माता एस. के पाठक की यह फिल्म बदले की भावना पर आधारित होगी। इस फिल्म में कुल नौ गाने होंगें जिसे भोजपुरी के नामचीन गायक अपनी आवाज में गायेंगें। आशीष पाठक की मुख्य भूमिका वाली इस फिल्म की शूटिंग अगले महिने उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में की जायेगी

कालुवा भईल सयान

 
फिल्म :- कालुवा भईल सयान
कास्ट:शुभम तिवारी ,सुप्रेना सिंग, अरविंद अकेला"कल्लू" ,प्रकाश जैस, सीमा सिंग!
बॅनर :- आकाश फिल्म इंटरटेनमेंट
प्रोड्यूसर:- शिव प्रताप सिंग & रितेश ठाकुर
डाइरेक्टर :- ओ.प कश्यप
म्यूज़िक :-राज सेन
लायरिक्स: आर. आर. पंकज & शशि

भोजपुरी वल्र्ड की नई सनसनी मोनिका सिंह बत्रा

भोजपुरी वल्र्ड की नई सनसनी है मोनिका सिंह बत्रा। मोनिका देहरादून की है और मुम्बई आते ही भोजपुरी वल्र्ड ने उन्हें हाथों हाथ लिया। भोजपुरी मेगा स्टार मनोज तिवारी के साथ मानिका को बतौर नायिका पहला मौका मिला फिल्म ‘ऐलान बा’ में। इस फिल्म की सफलता के बाद मोनिका इन दिनों भोजपुरी वल्र्ड में हाट केक बनी हैं। देहरादून की इस बाला को भोजपुरी खूब आती है और सबसे खास बात यह है कि मोनिका भोजपुरी वल्र्ड की एक मात्र ऐसी अभिनेत्री हैं जो एन.एस.डी. से हैं। हिन्दी फिल्मों में मधुबाला और अमिताभ बच्चन को अपनी प्रेरणा माननेवाली मोनिका बत्रा को भोजपुरी सिनेमा जगत ने आकर्षित किया बिग बास में भोजपुरी सुपर स्टार रवि किशन को देख कर। मोनिका की दिली तमन्ना है कि वह रवि किशन की नायिका बने। अब भोजपुरी में पूरी तरह रम चुकी मोनिका भोजपुरी सिनेमा को खूब पसंद करती हैं। वह कहती हैं भोजपुरी सिनेमा ने काफी तेजी से तरक्की किया है। बला की खूबसूरत मोनिका सिंह बत्रा का एक्शन में कोई जवाब नहीं है। उन्होंने मार्शल आर्ट सीखा है। वे डांस में पर्दे पर बिजली गिराती हैं। डांस उन्होंने संतोष मास्टर से सीखा है। मोनिका की आनेवाली फिल्मों में ‘गजब सीटी मारे सइयां पिछवाड़े’ तथा ‘सइंया अरब गइले ना’ को लेकर मोनिका काफी उत्साह में हैं। वो कहती हैं ये कमाल की फिल्में हैं। वैसे आपको बता दूं कि मोनिका ने हिन्दी फिल्म ‘एडमीशन ओपेन’ तथा ‘शक्ल पे मत जा’ के अलावा स्टार प्लस के धारावाहिक ‘हर घर कुछ कहता है’ तथा ‘घर एक सपना’ के अलावा ‘बड़का साहेब’ में भी मुख्य भूमिका निभाई थी। समय से पहले सेट पर पहुंच जानेवाली मोनिका बत्रा के बारे में अभी से कहा जा रहा है कि यह नई सनसनी एक दिन भोजपुरी वल्र्ड में नम्बर वन पर पहुंचेगी।

Kehu Hamse jeet naa Paai - First week collection in Bihar

इस साल की पहली रिलीज़ फिल्म रही केहू हमसे जीत ना पाई . इस फिल्म में रवि किशन, सुशील सिंह, रिंकू घोष, मोहित घई, राजीव दिनकर , महेश राजा , हितेन पाण्डेय, प्रतिभा पाण्डेय, श्री कांकाणी और मनोज टाइगर मुख्य भूमिका में हैं . डॉ. विजाहत करीम निर्मित व एम्.आई.राज निर्देशित इस फिल्म को बिहार में पुनीत इंटरतेंमेंट के बैनर तले पुनीत सिंह ने रिलीज़ किया था. १३ जनवरी को लगभग ६० सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई इस फिल्म ने अच्छा कारोबार किया है और कुछ छोटे सेंटर को छोड़ फिल्म हर जगह दुसरे सप्ताह में प्रवेश कर गयी है . वितरक पुनीत सिंह के अनुसार फिल्म के प्रथम सप्ताह का नेट कलेक्शन लगभग २४ लाख है. कुछ सिनेमाघरों के कलेक्शन निनाकित हैं :
वीणा ( पटना ) - २.११ लाख
शंकर ( सीतामढ़ी ) - १.१० लाख
पायल ( मोतिहारी ) - १.०० लाख
दरबार ( सिवान ) - ०.५५ लाख
उमा ( दरभंगा) - 0.४० लाख

Friday 20 January 2012

Singer Sushant Asthana ka new video songs HD Quality me


आरा जिला हिला के आई सीमा सिंह

‘आरा हीले, छपरा हीले, बलिया हीले ला...’ गाने पर कभी पूरा हिन्दुस्तान झूमने लगता था। अब पिछले दिनों बिहार के आरा को अपने जबरदस्त नृत्य से हिला कर आई हैं डांसिंग क्वीन सीमा सिंह। जी हां! सीमा सिंह ने पिछले दिनों भोजपुरी फिल्म ‘कलुआ भई सयान’ के लिए आरा में जबरदस्त आयटम नंबर किया। भीषण ठंड में डांसिंग क्वीन के डांस के सामने लोग इतने मदमस्त होकर झूमे की पसीने-पसीने हो गये। भोजपुरी सिनेमा के डायनामिक एक्टर शुभम तिवारी और लोक गायक कलुआ की फिल्म ‘कलुआ भईल सयान’ का निर्माण किया है रितेश कुमार ठाकुर ने। रितेश कुमार ठाकुर इसके पूर्व सुपर डुपर हिट फिल्म ‘तू ही मोर बालमा’ का निर्माण कर चुके हैं। वैसे आपको बता दूं कि अरविंद अकेला उर्फ कलुआ को बतौर नायक इस फिल्म ‘कलुआ भईल सयान’ से लांच किया जा रहा है। इस फिल्म को निर्देशित कर रहे हैं ओ.पी. कश्यप। आकाश फिल्म्स इंटरटेनमेंट्स के बैनर बनने वाली इस फिल्म के गीत लिखे हैं आर.आर. पंकज तथा शशि बावला ने जबकि संगीत दे रहे हैं राज सेन। इस फिल्म के कोरियोग्राफर हैं जे.डी. जबकि कैमरा मैन हैं प्रिंस। फिल्म की कथा-पटकथा और संवाद खुद ओ.पी. कश्यप का है। इस फिल्म को लेकर शुभम तिवारी काफी उत्साहित हैं। वे कहते हैं कलुआ के साथ मैंने ‘तू ही मोर बालमा’ फिल्म किया था। उस समय वह छोटा था अब उसे सयान होकर नायक बनकर काम करते देखना मेरे लिए काफी खुशी की बात है। रितेश ठाकुर कहते हैं शुभम तिवारी और कलुआ दो नायकों की टीम वाली यह फिल्म निश्चित ही बड़ा रिकार्ड बनायेगी। इस फिल्म ‘कलुआ भईल सयान’ और उसकी पूरी टीम की सिंह जमकर तारीफ करती हैं।

रिंकू घोष बनी लेडी सिंघम


भोजपुरी वल्र्ड की अवार्ड विनिंग एक्ट्रेस रिंकू घोष ने हमेशा अपनी भूमिका से भोजपुरी सिनेमा में जान फूंका है। हर तरीके की भूमिका में पारंगत रिंकू घोष लंबे अर्से बाद फायर ब्रांड एक्शन करती नजर आयेंगी। वे ‘धनिया के थाना’ में सिंघम स्टाईल की लेडी पुलिस आफिसर बनी नजर आनेवाली हैं। माना जा रहा है कि रिंकू घोष की यह भूमिका उनकी परंपरागत भूमिका के फ्रेम को तोड़ेगी। रिंकू घोष का इमोशनल रोल में कोई जवाब नहीं। उन्होंने ‘बलिदान’ तथा ‘बिदाई’ जैसी सफल फिल्में देकर भोजपुरी वल्र्ड को नयी ऊंचाई तक पहुंचाया तो पिछले साल प्रदर्शित उनकी फिल्म ‘केहू हमसे जीत ना पाई’ में उनके बोल्ड एवं बिंदास रोल ने लोगों को चैंकाया भी। इस ग्लैमरस रोल ने रिंकू घोष को खूब चर्चा दिया। हर तरीके की भूमिका में माहिर रिंकू घोष ने लंबे अर्से बाद एक्शन किया ‘धनिया के थाना’ के लिए। इसके पहले रिंकू घोष ने जब अपनी फिल्म ‘सुहाग’ में एक्शन किया तो नायिकाओं के लिए भोजपुरी फिल्मों में एक्शन करने का दरवाजा खुला। ‘सुहाग’ में रिंकू घोष का एक्शन देखकर हर किसी ने दांतो तले उंगली दबा लिया। ‘धनिया के थाना’ के लिए रिंकू घोष ने सिंघम स्टाइल का हैरत अंगेज एक्शन किया। इस एक्शन को फिल्म सिटी स्टूडियो में फिल्माया गया तो रिंकू घोष का एक्शन देख हर कोई दंग रह गया। पुलिस की रौबदार वर्दी में शर्ट से बाहर पिस्तौल और दुश्मनों के छक्के छुड़ाते रिंकू घोष ने इस सीन के लिए जमकर मेहनत किया। रिंकू घोष कहती हैं ‘धनिया के थाना’ में मेरी भूमिका एकदम अलग है जो लोगों को चैंकायेगी। जब से रिंकू घोष ने अपनी परंपरागत इमेज को तोड़ा है भोजपुरी वल्र्ड में उनके प्रति निर्माता-निर्देशकमों की जिज्ञासा भी बढ़ी है। माना जा रहा है कि रिंकू घोष की वर्दी वाला यह एक्शन जरूर एक इतिहास बनायेगा।

News by:- purabia

Thursday 19 January 2012

शुरू हुई ‘‘दिल ले गईल ओढनिया वाली’’

 
बालाजी सिनेविजन प्रा. लि. के बैनर तले बन रही भोजपुरी फिल्म ‘‘दिल ले गईल ओढ़निया वाली’’ की शूटिंग की शुरूआत पिछले दिनों मुंबई के मड-आईलैण्ड स्थित सुतारवाडी में की गयी। निर्माता पप्पू भाई, राजेश सिंह व संजय कनूगा निर्मित इस फिल्म का मुर्हूत क्लैप वाराणसी के गुरूजी बृजेश्वर निलकंठ शास्त्री जी के हाथों दिया गया। इस फिल्म में भोजपुरी के नये स्टार खेसारीलाल यादव, शशिमोहन सिंह , अंजना सिंह, प्रिया कपूर, आनंद मोहन, मनोज टाईगर, रत्नेश बरनवाल, रंजीत कुमार सिंह, आशा शर्मा, जय सिंह, जसवंत कुमार, बालेश्वर सिंह, प्रिया पाण्डेय, सोनिया मिश्रा, संजय वर्मा व रजनीश झांजी की प्रमुख भूमिकाए हैं। फिल्म के निर्देशन की कमान संभाली है ‘ओढ़निया कमाल करे’ जैसे सुपरहिट फिल्म के निर्देशक अरविंद चौबे ने। फिल्म के निर्माता पप्पू भाई व राजेश सिंह मुंबई सर्किट के भोजपुरी फिल्मो के सबसे बड़े वितरक है। फिल्म के संगीतकार मधुकर आनंद, गीतकार विनय बिहारी, प्यारेलाल यादव व कृष्णा बेदर्दी, छायांकन प्रमोद पाण्डेय, एक्शन दिलीप यादव, लेखक मनोज कुशवाहा, व क्रिएटिव प्रोडयूसर आशिष एस. ठाकुर हैं। निर्माता पप्पू भाई, राजेश सिंह व संजय कनूजा के अनुसार ‘‘दिल ले गईल ओढ़निया वाली’’ रोमांटिक लव स्टोरी फिल्म हैं। फिल्म की शूटिंग इन दिनों मुंबई में जोर-शोर से जारी है।
News by:- Uday Bhagat

२६ जनवरी से ससुरो कब्बो दामाद रहल

 
छोटे परदे पर जहाँ सास बहु अपना कमाल दिखा रही है वहीँ भोजपुरिया परदे पर ससुर - दामाद अपना कमाल दिखाने वाले हैं . इसी माह २६ जनवरी को यह फिल्म बिहार में रिलीज हो रही है. शिव बम पिक्चर्स के बैनर तले निर्माता शिव कुमार एस. गुप्ता व निर्देशक शैलेश श्रीवास्तव की फिल्म ससुरो कब्बो दामाद रहल में ससुर दामाद की नोक झोक का रोमांचक पहलू उजागर किया गया है. ससुरो कब्बो दामाद रहल में दामाद की भूमिका में हैं प्रसिद्द गायक अभिनेता गुड्डू रंगीला जबकि ससुर की भूमिका में हैं आनंद मोहन . गुड्डू की प्रेमिका फिर पत्नी की भूमिका में हैं संगीता तिवारी . फिल्म में शक्ति कपूर भी एक अहम भूमिका में हैं जो एक नौटंकी के मनेजर बने हैं . फिल्म में पूनम सागर, जफर खान, राजन मोदी, शिवकुमार एस. गुप्ता, मोतीलाल यादव, कोमल आर्य, शेला खान भी अहम् किरदार में हैं. ससुरो कब्बो दामाद में तीन आइटम नंबर है जिन्हें सीमा सिंह व पूनम गौतम पर फिल्माया गया है. निर्माता शिव कुमार एस. गुप्ता के अनुसार ससुरो कब्बो दामाद रहल पूरी तरह से एक मसाला फिल्म है जिसमे मनोरंजन का हर रंग भरा गया है . गुड्डू रंगीला के अनुसार उनकी भूमिका एक ऐसे दामाद की है जो अपने ससुर की आँखे खोलने के लिए उन्हें परेशान करता है और यह बताने में सफल हो जाता है की अच्छाई की राह पर चल कर इंसान अपनी मंजिल पा सकता है. अमन शलोक की संगीत से सजी इस फिल्म के गीतकार अशोक शिवपुरी, अमरेन्द्र अर्पण व अरविन्द तिवारी है. फिल्म के सह निर्माता राजेश जयसवाल व जलधारी यादव है. फिल्म की कहानी व संवाद लिखी है विनोद मिश्रा ने, कोरियो ग्राफर हैं भूपी व ज्ञान सिंह . छायांकन जयंतो घोष का है जबकि कार्यकारी निर्माता जफर खान है. निर्माता शिव कुमार गुप्ता के अनुसार फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश की राजधानी लक्नाऊ में की गयी है . सबसे दिलचस्प बात तो यह है की निर्माता ने अपनी फिल्म को भोजपुरी के प्रसिद्द निर्माता सुधाकर पाण्डेय को समर्पित किया है. निर्माता शिव कुमार गुप्ता के अनुसार , सुधाकर पाण्डेय की बदौलत ही आज भोजपुरी फिल्म इंडसट्रीज विशाल बन चुकी है , इसीलिए जब उन्होंने पहली फिल्म बनाने का प्रस्ताव आया तो उन्होंने फैसला किया की वो इसे सुधाकर पाण्डेय को श्रधांजलि फिल्म के रूप में लेंगे . बहरहाल गीत संगीत से सजी इस फिल्म में दर्शको को गुड्डू रंगीला का सुपर हिट गाना तानी त जींस ढीला करा ..का भी मजा मिलेगा .

डकैत में दिखेगा मनोज टाईगर का नया अंदाज़


भोजपुरी फिल्मों के स्टार कामेडियन मनोज टाईगर का नया अवतार मिथिला टाकिज के बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्म ‘‘डकैत’’ में देखने को मिलेगा। निर्माता मनोज चैधरी व लेखक-निर्देशक रविभूषण की इस फिल्म में मनोज अपने चिर-परिचित कामेडी से विपरीत निगेटिव किरदार मे दिखेंगें। इस फिल्म में मनोज टाईगर कमीना पुलिस इंस्पेक्टर धुंरधर चैबे की भूमिका में है जो गाँव के ठाकुरों के साथ मिलकर भोले भाले पवन सिंह पर जुल्म कर के उसे ‘‘डकैत’’ बनने पर मजबूर करता है। इस फिल्म में मनोज टाईगर कई गानों पर ठुमके लगाते दिखेंगें वही प्रतिभा पाण्डेय से झूठा इश्क फरमाते भी दिखेंगें। फिल्म में पवन सिंह ‘डकैत’ की केन्द्रीय भूमिका में हैं। फिल्म में हाट गर्ल मोनालिसा, चाँदनी चोपड़ा, ब्रजेश त्रिपाठी, सोम भूषण, मनीष चतुर्वेदी, आनंद मोहन, विजया, संजय वर्मा व अनिल यादव की प्रमुख भूमिकाएँ हैं। फिल्म के गीतकार विनय बिहारी, संगीतकार मधुकर आनंद, एक्शन रियाज सुल्तान, छायांकन मनीष व्यास है।

बिहार में भी सुपर हिट हुई ‘केहू हमसे जीत ना पाई’

 
उत्तर प्रदेश में हंगामा मचाने के बाद भोजपुरी की चर्चित फिल्म ‘केहू हमसे जीत ना पाई’ बिहार में भी पहले ही दिन धमाकेदार प्रदर्शन करके सुपर हिट हो गई है। गौरतलब हो कि उत्तर प्रदेश में ‘केहू हमसे जीत ना पाई’ पहले ही सुपर डुपर हिट हो चुकी है। इस फिल्म ने उत्तर प्रदेश में सफलता का नया रिकार्ड बनाया था। और अब इसने बिहार में भी शानदार ओपनिंग के साथ ही सुपर हिट की तरफ क़दम बढ़ा दिया है। ‘केहू हमसे जीत ना पाई’ आज 13 जनवरी को बिहार में रिलीज हुई है और इसे देखने के लिए ठण्डी की परवाह ना करते हुए बड़ी संख्या में दर्शकों की भीड़ खिड़की खुलने से पहले ही सिनेमाघरों के बाहर खड़ी थी। बिहार में धमाका करने के बाद अब बारी है मुम्बई की। ‘केहू हमसे जीत ना पाई’ मुंबई में 27 जनवरी को रिलीज हो रही है। इस फिल्म का निर्माण डा. विजाहत करीम और सुरोहिता करीम ने किया है, जबकि निर्देशक हैं एम.आई. राज। जी.के. फिल्म्स प्रोडक्शन प्रा. लि. के बैनर तले बनी इस फिल्म के लेखक और निर्देशक हैं जाने माने निर्देशक एम.आई. राज। इस फिल्म में भोजपुरी सुपर स्टार रवि किशन और रिंकू घोष की जोड़ी ‘बिदाई’ और ‘बलिदान’ के बाद एक बार फिर नजर आयेगी। इस मल्टी स्टारर फिल्म में रवि किशन, रिंकू घोष, सुशील सिंह, मनोज टाईगर, मोहित घई, राजीव दिनकर, महेश राजा, हितेन्द्र पांडे, प्रतिभा पांडे, स्वाती वर्मा, कोमल ढिल्लन, श्रीकनकनी, अयाज खान, अरुण बख्शी, दीपा ग्रेवाल, प्रमिला व शाहबाज खान की मुख्य भूमिका है। इस फिल्म के गीत नफीस आलम, एस.के. चैहान, फणिन्द्र राव, संतोष पुरी, श्याम देहाती और रुस्तम घायल ने लिखे हैं जबकि संगीत दिया है सतीश अजय, राम प्रवेश और अमरेश झा ने। फिल्म ‘केहू हमसे जीत ना पाई’ को कैमरे में क़ैद किया है आकाश दीप ने। जबरदस्त एक्शन से भरी इस फिल्म में राम शेट्टी ने एक्शन दिया है। फिल्म के कार्यकारी निर्माता हैं सुनील सिंह और प्रचारक हैं शशिकांत सिंह तथा रंजन सिन्हा। तो बिहार के बाद मुम्बई में भी इस फिल्म का आनन्द उठाने के लिए अभी से तैयार हो जाइये। मुंबई में 27 जनवरी को ‘केहू हमसे जीत ना पाई’ रिलीज हो रही है।

Wednesday 18 January 2012

Anjana Singh - It's time to Romance with Khesari






अब खेसारी लाल की बारी
रवि किशन, पवन सिंह, निरहुआ , मनोज पाण्डेय और अब खेसारी लाल . यहाँ भोजपुरी अभिनेताओं के नामो का जिक्र नहीं हो रहा बल्कि भोजपुरी फिल्म जगत की हॉट केक अंजना सिंह के साथ काम करने वाले कलाकारों की बात हो रही है . साल २०११ की शुरुवात में भोजपुरी फिल्म जगत में कदम रखने वाली अंजना सिंह ने इस फिल्म इंडसट्री में अपना पहला सालगिरह भले ही नहीं मनाया हो लेकिन भोजपुरी के सारे बड़े सितारों के साथ काम करने का अवसर वह पा चुकी है . अंजना की पहली फिल्म थी फौलाद जो मार्च २०११ में शुरू हुई थी . इस फिल्म में उनके अपोजिट थे रवि किशन, इस फिल्म के तुरत बाद उन्होंने राज कुमार पाण्डेय की फिल्म ट्रक ड्राइवर में काम किया जिसमे उनके अपोजिट थे पवन सिंह . अंजना ने अपनी अगली फिल्म भी पवन सिंह के ही साथ किया जिसका नाम है लावारिस. फौलाद और ट्रक ड्राइवर के रिलीज़ होने के बाद तो अंजना सिंह मानो सारी हसरतें पूरी हो गयी है . हाल ही में उन्होंने दिनेश लाल यादव निरहुआ के साथ एक बिहारी सौ पर भारी फिल्म की शूटिंग पूरी की है. इसके अलावा अंजना ने लेखक से निर्देशक बने संतोष मिश्र की फिल्म कईसन पियवा के चरितर बा में भी एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है , इस फिल्म में उनके अपोजिट हैं मनोज पाण्डेय . इन सभी बड़े अभिनेताओ के बाद बारी थी साल २०११ में मात्र एक फिल्म से भोजपुरी फिल्म जगत में छा जाने वाले गायक से अभिनेता बने खेसारी लाल की . दोनों को साथ लाने का मौका दिया फिल्म वितरक राजेश पप्पू ने . अरविन्द चौबे निर्देशित इस फिल्म का नाम है दिल ले गइल ओढनिया वाली . बहरहाल भोजपुरी की इस हॉट ने भोजपुरी के सारे सितारों को पिघला दिया है
News By:- Uday Bhagat

विनय आनंद बने ‘सुपारी किलर’

भोजपुरी फिल्मों के सुपर स्टार विनय आनंद अब सुपारी किलर की भूमिका में नज़र आयेंगे। जी हां विनय आनंद अपनी आनेवाली भोजपुरी फिल्म ‘पागल प्रेमी’ में सुपारी किलर की भूमिका में नजर आयेंगे। इस फिल्म के निर्माता हैं नवीन कुमार सिंह जबकि निर्देशक हैं अजय कुमार गुप्ता, जिनकी फिल्म ‘यादव पान भंडार’ ने प्रदर्शन से पूर्व ही अजय को टाप निर्देशकों में पहुंचा दिया। हैरत अंगेज एक्शन से भरी इस फिल्म ‘पागल प्रेमी’ के लिए विनय आनन्द ने एक नया लुक भी रखा है। पैसे लेकर किसी की भी हत्या करनेवाले इस ‘सुपारी किलर’ से खुद पुलिस भी खौफ खाती है। इस फिल्म ‘पागल प्रेमी’ और अपनी भूमिका से खुद विनय आनंद भी काफी खुश हैं। इस फिल्म ‘पागल प्रेमी’ तथा इसके निर्देशक अजय कुमार एवं निर्माता नवीन सिंह की विनय आनंद काफी तारीफ करते हैं। विनय आनंद साफ कहते हैं अजय कुमार एक ब्रिलियंट डायरेक्टर हैं तथा ‘पागल प्रेमी’ निश्चित ही सुपर डुपर हिट फिल्म होगी। नवीन सिंह के बारे में विनय आनंद कहते हैं नवीन सिंह जी काफी अच्छे निर्माता हैं तथा वे काफी अच्छे इंसान भी हैं। इस फिल्म ‘पागल प्रेमी’ के लिए विनय आनंद के लुक पर भी काफी मेहनत किया गया है। सविता श्री प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही फिल्म ‘पागल प्रेमी’ में भोजपुरी सुपर स्टार विनय आनन्द संगीता तिवारी, अजीत आनन्द, श्री कनकनी, अनूप अरोरा, जय प्रकाश सिंह, राजेश अवस्थी, सुनीता सिंह, परितोष त्रिपाठी, सुमन कुमारी, अमित सिंह, पुष्पांजलि, बोल गोविंद बनजारा तथा नम्बर वन खलनायक संजय पाण्डेय अपना जलवा दिखाते नजर आयेंगे। ‘पागल प्रेमी’ की कहानी खुद अजय कुमार ने लिखी है। गीतकार हैं राजेश मिश्रा, फनीन्द्र राव और कृष्णा बेदर्दी जबकि संगीत दिया है राजेश गुप्ता ने। इस फिल्म में जबरदस्त एक्शन भी है फिल्म के एक्शन डायरेक्टर हैं दिलीप यादव। फिल्म के डांस डायरेक्टर हैं एन्थोनी और ज्योति आनन्द जब प्रचारक हैं शशिकान्त सिंह और रंजन सिन्हा।

जिन्दगी बड़ी अनमोल का मुहूर्त

एन. जी प्रोडक्शन की प्रस्तुती फिल्म ‘‘जिन्दगी बड़ी अनमोल’’ का सातवां व अंतिम गीत गायक अमरप्रीत सिंह की आवाज में स्वरलता स्टूडियो चार बंगला म्हाड़ा, अंधेरी में रिकार्ड किया गया। के. बी तमन्ना व तहजीन फातिमा के लिखे हुए गीतों को संगीत दिया अफरोज खान ने। इस अवसर पर फिल्म के कलाकार हर्ष कपूर, पूजा सिंह, गायत्री सिंह, यास्मीन खान, अयान खान और समीर खान उपस्थित थे। इस फिल्म के कार्यकारी निर्माता रमेश पटेल व राधा निगम है। निर्देशक शमशाद खान ने बताया है कि जिन्दगी बड़ी अनमोल, एक पारिवारिक, कामेडी और रोमांस से भरपूर फिल्म होगी। इसके साथ ही इस फिल्म में यह भी दिखाया जायेगा कि जिन्दगी वाकई बड़ी अनमोल है जिसका एक-एक पल हंसी और खुशी के साथ गुजारना चाहिए व आज की युवा पीढ़ी के लिए एक संदेश भी होगा जो नशे के आदि होकर अपनी जिन्दगी को बर्बादी के रास्ते पर ले जा रहे हैं। फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग की तैयारियाँ जोरों पर चल रही हैं।
News by:- Uday Bhagat

Tuesday 17 January 2012

dil deewana bin sajna ke first look

हरिओम फिल्म्स के बैनर तले बन रही ये फिल्म निर्माता : रंजीत सिंह नेगी / निर्देशक : अमित कुमार मुन्ना
गीत : विनय बिहारी / संगीत : दामोदर राव व बिमल राज  नृत्य : महेश आचार्या कलाकार : अविनाश शाही, रानी चटर्जी, कुणाल सिंह, नीलिमा सिंह, अनिल पाठक, सानिया मिश्रा, माधुरी मिश्रा, दीप श्रेष्ठ, शैलेश मिश्रा,
नीरज बादशाह, डोल्फिन, सूर्या आदि

सिंगापुरी भोजपुरिया : चुन्नूबाबू सिंगापूरी

 
सिंगापुर में जन्मे पले-बढ़े चुन्नू सिंगापुरी जल्द ही भोजपुरी फिल्म में दिखाई देंगे। चुन्नू बाबू के दादाजी व पिताजी उत्तर प्रदेश के जिला देवरिया के मूल निवासी थे। इसी वजह से सिंगापुर में रह कर भी भोजपुरिया संस्कार इनके रग-रग में रचा बसा है। सिंगापुर में स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर में वे सोहर, गारी, कजरी, बेलवरिया (होली गीत) आल्हा एवं अन्य परम्पारिकगीत का गायन समय-समय पर करते रहते हैं तथा नृत्य में फोक, रैप, धोबियऊ नाच, अहिराऊ नाच, गोड़ऊ नाच, कहरउवा नाच तथा अन्य प्रकार के भोजपुरिया नाच को प्रस्तुत करते हैं। चुन्नू सिंगापुरी को बहुमुखी प्रतिभा के धनी इसलिए भी कहा जा सकता है क्योंकि वे कुशल अभिनेता व डांसर के अलावा सिंगापुर के नेशनल हाॅकी प्लेयर तथा नेशनल रेसर भी है साथ ही उन्होंने 42 किमी. का सिंगापुर में मैराथन दौड़ भी दौड़ा है। उनकी भोजपुरी फिल्म चुन्नूबाबू सिंगापुरी की शूटिंग सम्पन्न हो चुकी है जो भोजपुरी की एक साफ-सुथरी व स्वस्थ मनोरंजकपूर्ण पारिवारिक फिल्म होगी। फिल्म का निर्माण पोलोनिया वत्स एंटरटेनमेंट के बैनर तले चाईनीज निर्माता के. एस. टेंग द्वारा किया जा रहा है एवं निर्देशक मनोज श्रीपति झा हैं।

Jaanwar First look

इस फिल्म मे मुख्या किरदार - विराज भट्ट, सुप्रेना सिंग,प्रिया शर्मा, गोलू,तनुश्री,अनिल यादव,बिपिन सिंग,नीरज राज पोदेल,विनोद मिश्रा,और नये खलनायक सिराज भगत!

मेहरारू चाही मिल्की वाइट डाइलोग



"सब कर हिसाब किताब हुमार ख़ाता मे लीखल बा , कब केकर ख़ाता बंद करब केहू के नईखे मालूम" ये पसंदीदा डाइलोग है अभिनेता धीरज पंडित का उन की आने वाली फिल्म “ मेहरारू चाही मिल्की वाइट" जिस मे वो अंग्री यंग मॅन का किरदार निभा रहे है, फिल्म मे
मुख्या कलाकार है :- धीरज पंडित,रानी चटर्जी,प्रिएश सिन्हा ,नीलिमा सिंग,गजेंद्र चौहान , विष्णु शंकर वेलु!

फिल्म के निर्देशक है मीठलेष अविनाश,



निर्माता-मनोहर आस झा,
लेखक- वाजिद शेख,
गीत –विनय विहारी ,नूतन पंकज,सागर परदेसी और मिश्रा जी,
संगीत- राजेश गुप्ता,
फाइट-मंगल फ़ौजी,
डॅन्स- प्रवीण, ऋतु राज,
छायांकन- नंदू चौधरी.

ये फिल्म एक परिवारिक फिल्म हनी के साथ साथ रोमॅंटिक फिल्म भी है , इस फिल्म मे दो आईटॅम सॉंग “ नाच नचाइया धूम मचाइया " की वींनर सीमा सिंग ने किया है.

धीरज पंडित इस फिल्म मे हिन्दी फिल्म "प्यार किया तो डरना क्या “ मे अरबाज़ ख़ान द्वारा निभाए गये किरदार जैसा किरदार निभा रहे हा, जो तोड़ा गुस्से वाला होता है! धीरज पंडित ने इस फिल्म मे बहूत मेहनत की है , इस फिल्म के अभिनेता गजेंद्र चौहान , रानी चटर्जी से ले के यूनिट के हर एक सदस्या ने इन की बहूत ही तारीफ की थी, मुख्या रूप से फिल्म का क्लाइमॅक्स के शूट के दौरान तो लोग धीरज पंडित का अभिनय देख क भावुक हो गये थे!